राजनीति

India-Australia Final Match: इंदिरा की वजह से भारत हारा विश्वकप

India-Australia Final Match: 19 नवंबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया (India-Australia) के मध्य हुए विश्व कप फाइनल के मुकाबले पर सियासी घमासान छिड़ गया है। सोशल मीडिया (SOCIAL MEDIA) पर पनौती ट्रेड कर रहा है। लोगों का दावा है पनौती यानी पीएम मोदी (PM NARENDRA MODI) यदि मैच देखने न जाते तो भारत (INDIA WORLD CUP MATCH) फाइनल मुकाबला जीत जाता। वही इस मामले पर राहुल गांधी (RAHUL GANDHI) ने एक जनसभा में बयाना दे दिया। राहुल ने कहा- अच्छा ख़ासा हमारे लड़के मैच जीत रहे थे। पनौती वहां पहुंच गए और मैच हरवा दिया। राहुल (Rahul Gandhi statment) के बयाना पर मीडिया कर्मियों से लेकर बड़े-बड़े राजनेता प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

मीडिया कर्मी राहुल से अपने बयाना को लेकर माफी मांगने की बात कह रहे हैं। तो राहुल के समर्थकों का कहना है की पनौती से भांड मीडिया को तकलीफ हो रही है। यह लोग तब क्यों मौन हो जाते हैं जब बीजेपी वाले, राहुल को पप्पू, सोनिया को जर्सी गाय जैसे गंदे शब्दों से सम्बोधित करते हैं। वही अब राहुल के पनौती वाले बयाना से असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (CHIEF MINISTER HIMANT BISWA SHARMA) ने इंदिरा (INDIRA GANDHI) को जोड़ दिया। क्योंकि जिस दिन विश्व कप फाइनल (WORLD CUP FINAL MATCH) का मैच था उस दिन देश की प्रथम महिला पीएम इंदिरा गांधी (FIRST WOMEN PRIME MINISTER INDIRA GANDHI) का जन्मदिन था।

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (CHIEF MINISTER HIMANT BISWA SHARMA) ने कहा- जिस दिन विश्व कप फ़ाइनल मैच था उस दिन इंदिरा गांधी( INDIRA GANDHI BIRTHDAY) का जन्मदिन था। मैंने बाद में ध्यान दिया कि भारत विश्व कप क्यों हारा। मैं अब बीसीसीआई से निवेदन करूंगा कि वह आगे से ध्यान रखें कि भारत का कोई भी बड़ा मैच इस दिन न करवाया जाए जिस दिन नेहरू-गांधी परिवार के किसी सदस्य का जन्मदिन हो। हम मैच हारे क्योंकि उस दिन इंदिरा गांधी का जन्मदिन था। कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा- पार्टी उन लोगों से मिली हुई है जो मोदी विरोधी हैं।

Related Posts

1 of 259