राजनीति

सोशल मीडिया पर लगातार बढ़ रही PM Modi की पॉपुलरिटी

 

डेस्क। भारत के PM Narendra Modi की सोशल मीडिया पर पॉपुलरिटी दिनों-दिन बढ़ती ही चली जा रही है। पीएम मोदी सोशल मीडिया पर दुनिया के सबसे सक्रिय नेताओं में से एक बन चुके हैं। अब हाल ही में Whatsapp द्वारा लॉन्च किए गए Whatsapp Channels पर पीएम मोदी ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है।

Whatsapp के इस नए फीचर पर पीएम मोदी ने पहले ही दिन 10 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हासिल कर के रिकॉर्ड को स्थापित किया है। इस आंकड़े ने एक बार फिर से पीएम मोदी की लोकप्रियता को साबित भी किया है।

क्या है Whatsapp Channels?

मेटा ने हाल ही में Whatsapp Channels नाम का नया फीचर शुरू कर दिया है। इस फीचर की मदद से अपना Whatsapp Channel बनाया जा सकता है और इसके बाद आम यूजर्स आपके चैनल से जुड़ भी सकते हैं। ये कुछ-कुछ टेलीग्राम की ही तरह है। हालांकि, इस चैनल में केवल एडमिन ही मैसेज कर पाएंगे और नॉर्मल यूजर उन मैसेज पर सिर्फ रिएक्ट ही कर सकते। आपको बता दें कि ये फीचर आम यूजर्स के लिए अब तक पूरी तरह से रोलआउट नहीं हुआ है।

Women Reservation Bill: किन दो नेताओं ने किया बिल का विरोध 

PM Modi on social media: अब तक इतने हुए सब्स्क्राइबर

भारत के प्रधानमंत्री ने 19 सितंबर को Whatsapp Channels फीचर पर एंट्री ली थी। पहले दिन ही उन्हें 10 लाख से अधिक सब्स्क्राइबर्स मिल गए और अब तक पीएम मोदी के 14 लाख सब्सक्राइबर पूरे हो चुके हैं। पीएम मोदी ने अपने चैनल पर सबसे पहले मैसेज में नए संसद भवन की तस्वीर शेयर की थी और उन्होंने लिखा- “Whatsapp कम्यूनिटी से जुड़कर उत्साहित हूं। लोगों से जुड़ने के लिए ये एक नया कदम है। यहां जुड़ते हैं और यह नए संसद भवन से ली गई तस्वीर है”।

सोशल मीडिया पर पॉपुलर है पीएम मोदी

लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पीएम मोदी काफी अधिक पॉपुलर हैं। वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पीएम मोदी के 9 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स भी हैं। फेसबुक पर पीएम मोदी को करीब 5 करोड़ लोग फॉलो करते हैं। साथ ही इंस्टाग्राम पर उनके 7 करोड़ से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं और इसके अलावा यूट्यूब पर भी पीएम के करीब 18 लाख सब्स्क्राइबर हैं।

PM Modi को सोशल मीडिया पर करें फॉलो

 

Related Posts

1 of 259