देश - विदेश

India vs Australia: वीडियो में ऐसा क्या सामने आया कि सभी सुनने लगे रोहित और अमित को

19
×

India vs Australia: वीडियो में ऐसा क्या सामने आया कि सभी सुनने लगे रोहित और अमित को

Share this article
India vs Australia cricket

India vs Australia: भारत – बनाम ऑस्ट्रेलिया का मैच राजकोट में खेला जा रहा है। मैच काफी रोमांचक है। दोनों ही टीमें मैदान पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। टीम में रोहित शर्मा की वापसी से फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो ट्रेंड कर रहा है सभी का ध्यान मैच से हटाकर रोहित शर्मा और अमित मिश्रा की तरफ आकर्षित कर रहा है। वीडियो में रोहित – अमित मिश्रा से कुछ ऐसा पूछ रहे हैं जिसे सुनकर उनके फैंस ठहाके लगा रहे हैं।

दोनों के बीच क्या हुई बात :

रोहित शर्मा आते हैं और अमित मिश्रा से मुलाक़ात करते हैं। वह अमित से पूछते हैं भाई तेरी ऑंखें क्यों लाल। हैं रोहित को मुस्कुरा कर अमित जवाब देते हैं भाई रात में सोया नहीं मैं सिर्फ तीन घंटे सो पाया। रोहित कहते हैं क्यों भाई तू कमिटेड है क्या इतना कमिटेड तो तू उधर यानी ग्राउंड की तरफ भी नहीं था। रोहित फिर कहते हैं तू मेरे लिए खेला ही नहीं। मिश्रा जी मुस्कुराते हुए कहते हैं तूने कभी बुलाया ही नहीं न खेलने के लिए कहा।

देखें शानदार वीडियो :

https://x.com/Birat15569821/status/1706689521511805435?s=20