Lionel Messi Net Worth: अकेले मेसी की कमाई के आगे फीके पड़े भारत के 7 क्रिकेट ‘रईस’, जानिए चौंकाने वाली हकीकत

Published On: December 15, 2025
Follow Us
Lionel Messi Net Worth: अकेले मेसी की कमाई के आगे फीके पड़े भारत के 7 क्रिकेट 'रईस', जानिए चौंकाने वाली हकीकत

Join WhatsApp

Join Now

Lionel Messi Net Worth: पूरी दुनिया में अपनी जादुई किक का लोहा मनवाने वाले फुटबॉल के बादशाह, लियोनेल मेसी (Lionel Messi) इन दिनों भारत की सरजमीं पर हैं। उनके आगमन से न सिर्फ खेल जगत में भूचाल आ गया है, बल्कि उनके फैंस की दीवानगी भी सातवें आसमान पर है। कोच्चि (Kochi) हो या कोलकाता, हर जगह बस ‘मेसी-मेसी’ की गूंज है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मैदान पर अपने खेल से करोड़ों दिल जीतने वाला यह खिलाड़ी, कमाई के मामले में एक ऐसा ‘कुबेर’ है जिसके सामने भारतीय क्रिकेट के बड़े-से-बड़े दिग्गज भी “गरीब” नजर आने लगते हैं?

Indian Railways Electrification 2025: भारतीय रेलवे ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 99% इलेक्ट्रिफिकेशन पूरा, दुनिया हैरान

आज हम आपको एक ऐसे आंकड़े से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिसे सुनकर शायद आपको अपनी आंखों और कानों पर विश्वास न हो। हकीकत यह है कि भारत के 7 सबसे अमीर क्रिकेटरों (Richest Indian Cricketers) की पूरी दौलत को तराजू के एक पलड़े में रख दिया जाए और दूसरे पर अकेले लियोनेल मेसी को खड़ा कर दिया जाए, तो भी मेसी का पलड़ा भारी रहेगा।

Zaira Wasim marriage: बॉलीवुड को कहा था अलविदा, अब ‘दंगल गर्ल’ ने दुनिया से छिपाकर रचाया निकाह, जानें कौन है वो मिस्ट्री मैन?

आखिर कितनी है लियोनेल मेसी की कुल संपत्ति? (Lionel Messi Net Worth)

फुटबॉल एक ग्लोबल गेम है और मेसी उसके सबसे बड़े सुपरस्टार। मीडिया रिपोर्ट्स और वित्तीय आंकड़ों की मानें तो अर्जेंटीना के इस वर्ल्ड चैंपियन कप्तान की कुल नेटवर्थ करीब 7,055 करोड़ रुपये ($850 Million approx) आंकी गई है।

READ ALSO  आरएसएस ने कहा- बांग्लादेश के हिंदू हमारी जिम्मेदारी

Realme New Phones: 15,000mAh बैटरी और बिल्ट-इन कूलिंग फैन, स्मार्टफोन की दुनिया में क्रांति

यह रकम कितनी बड़ी है, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि यह दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड, बीसीसीआई (BCCI) की कुल घोषित नेटवर्थ के लगभग दोगुना बताई जाती है। पेरिस सेंट-जर्मेन (PSG), बार्सिलोना और अब इंटर मियामी (Inter Miami) के साथ हुए रिकॉर्ड तोड़ कॉन्ट्रैक्ट्स, एडिडास (Adidas) जैसी कंपनियों के साथ आजीवन डील्स और दुनिया भर में फैले बिजनेस एम्पायर ने मेसी को अमीरी के उस शिखर पर बैठा दिया है, जहां पहुंचना किसी भी क्रिकेटर के लिए सपने जैसा है।

भारत के ‘रईस’ क्रिकेटरों का हाल: टॉप 7 खिलाड़ियों की कमाई

भारत में क्रिकेट एक धर्म है और खिलाड़ी भगवान। लेकिन कमाई के मामले में मेसी का साम्राज्य इनसे कहीं आगे है। आइए एक नजर डालते हैं भारत के उन 7 सबसे अमीर क्रिकेटरों पर, जो पैसों के मामले में देश में सबसे ऊपर हैं:

  1. अजय जडेजा (Ajay Jadeja): आपको जानकर हैरानी होगी कि इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम अजय जडेजा का आता है। जामनगर के शाही परिवार से ताल्लुक रखने के कारण उनकी नेटवर्थ करीब 1450 करोड़ रुपये बताई जाती है।

  2. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar): क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन, रिटायरमेंट के सालों बाद भी कमाई के बादशाह हैं। उनकी कुल संपत्ति लगभग 1415 करोड़ रुपये है।

  3. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni): कैप्टन कूल का जलवा आज भी कायम है। बिजनेस और एंडोर्समेंट से उनकी नेटवर्थ करीब 1060 करोड़ रुपये है।

  4. विराट कोहली (Virat Kohli): किंग कोहली, जो मौजूदा समय में ब्रांड वैल्यू के राजा हैं, उनकी कमाई लगभग 1040 करोड़ रुपये आंकी गई है।

  5. सौरव गांगुली (Sourav Ganguly): दादा की संपत्ति करीब 800 करोड़ रुपये है।

  6. रोहित शर्मा (Rohit Sharma): हिटमैन शर्मा की कुल कमाई लगभग 240 करोड़ रुपये है।

  7. शुभमन गिल (Shubman Gill): युवा सितारे गिल की नेटवर्थ करीब 130 करोड़ रुपये बताई जाती है।

READ ALSO  KKR vs RCB: पहले मैच में RCB ने दर्ज की जीत •

हैरान करने वाला गणित: 1 मेसी vs 7 भारतीय दिग्गज

अब जरा कैलकुलेटर उठाइए और जोड़ना शुरू कीजिए। अगर हम भारत के इन सातों दिग्गजों (अजय जडेजा, सचिन, धोनी, विराट, गांगुली, रोहित और शुभमन) की कुल संपत्ति को जोड़ दें, तो कुल आंकड़ा लगभग 5,895 करोड़ रुपये तक पहुंचता है।

दूसरी तरफ अकेले लियोनेल मेसी 7,055 करोड़ रुपये के मालिक हैं।

  • अंतर (Difference): 7055 – 5895 = 1,160 करोड़ रुपये!

जी हां, आपने सही पढ़ा। भारत के इन 7 सुपरस्टारों की दौलत को एक साथ मिलाने के बावजूद मेसी के पास उनसे करीब 1160 करोड़ रुपये ज्यादा हैं। यानी अकेले मेसी भारत के टॉप 7 क्रिकेटरों की ‘संयुक्त कमाई’ (Combined Net Worth) पर भारी पड़ रहे हैं।

क्रिकेट और फुटबॉल की कमाई में इतना अंतर क्यों?

इस तुलना से एक कड़वा सच भी सामने आता है कि ग्लोबल स्पोर्ट्स मार्केट में फुटबॉल की ताकत क्रिकेट से कहीं ज्यादा है। जहां विराट और धोनी जैसे खिलाड़ी राष्ट्रमंडल देशों (Commonwealth Nations) तक सीमित क्रिकेट के सुपरहीरो हैं, वहीं मेसी 190 से ज्यादा देशों में देखे जाने वाले फुटबॉल के ‘ग्लोबल आइकॉन’ हैं। फुटबॉल क्लबों के टीवी राइट्स और मर्चेंडाइज सेल्स से जो पैसा आता है, वह क्रिकेट से कई गुना ज्यादा है। मेसी का भारत आना ही अपने आप में एक उत्सव है, लेकिन उनकी यह ‘दौलत की कहानी’ साबित करती है कि खेल की दुनिया में वह सचमुच के ‘किंग’ हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now