Viral 18

Flipkart पर Big Billion Days Sale में आपको iphone पर मिलेगा इतना डिसकाउंट 

15
×

Flipkart पर Big Billion Days Sale में आपको iphone पर मिलेगा इतना डिसकाउंट 

Share this article

 

डेस्क। भारत के सबसे लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म में से एक Flipkart पर Big Billion Days Sale अगले सप्ताह से शुरू होने जा रही है। इस दौरान ढेरों प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट मिलने वाला है जिसमें सबकी नजरें स्मार्टफोन डील्स पर हैं।

कंपनी रोज शाम 7 बजे अलग-अलग ब्रैंड की डील्स से पर्दा उठा रही है और रविवार शाम iPhone 12 और iPhone 14 मॉडल्स की कीमतें भी सामने आईं हैं। 

फ्लिपकार्ट सेल के दौरान सबकी नजरें iPhone मॉडल्स पर मिलने वाले डिस्काउंट पर ही रहती हैं और एक बार फिर उम्मीद से कम कीमत पर ग्राहकों को आईफोन खरीदने का मौका मिलने वाला है। सेल शुरू होते ही सबसे पहले iPhone मॉडल्स आउट-ऑफ-स्टॉक होंगे और डिस्काउंटेड प्राइस पर इनके लिमिटेड यूनिट्स की सेल में उपलब्ध भी होंगे। 

तो आइए बताते हैं कि फ्लिपकार्ट किन डिवाइसेज पर कितना डिस्काउंट देने वाला है। 

iPhone 12

सेल के दौरान iPhone 12 को ग्राहक केवल 32,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। इस डिवाइस का MRP भारतीय मार्केट में 49,999 रुपये की है। यह कीमत बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज बोनस मिलाकर दिखाई गई है और सेल में इस फोन को 38,999 रुपये में लिस्ट किया जाने वाला है। 

iPhone 14

रविवार शाम 7 बजे सेल प्राइस से पर्दा उठाते वक्त प्लेटफॉर्म ने यह बताया है कि सेल में इसे 4x,xxx रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा। यानी इस फोन की कीमत 40 हजार रुपये की रेंज में रहने वाली है। जो 50,000 रुपये से कम होगी। बता दें डिवाइस की MRP भारत में 69,999 रुपये है। 

iPhone 14 Plus 

फ्लिपकार्ट पर अभी से iPhone 14 Plus के लिए Pass खरीदने का विकल्प आपको मिल रहा है, जिससे स्टॉक खत्म होने से पहले इसे खरीदा भी जा सके। इसकी कीमत 79,999 रुपये है लेकिन सेल में यह 5x,xxx रुपये में आराम से खरीदा जा सकेगा। यानी इसकी शुरुआती कीमत 60 हजार रुपये से कम की रहने वाली है। 

iPhone 13

सेल प्राइस रिवील के वक्त प्लेटफॉर्म ने iPhone 13 की कीमत का जिक्र नहीं किया पर एक रिपोर्ट की मानें तो इस मॉडल पर 30 हजार रुपये से ज्यादा की छूट मिलने वाली है। वहीं ग्राहक iPhone 13 को भी 40 हजार रुपये से कम कीमत पर खरीद सकते हैं। 

Gandhi jayanti: Know 20 interesting facts about Mahatma Gandhi

फ्लिपकार्ट ने जिस प्राइस रेंज का खुलासा किया है, उसमें बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज बोनस के साथ मिलने वाला इफेक्टिव प्राइस भी इसमें शामिल है। iPhone 14 का इफेक्टिव प्राइस 49,999 रुपये और iPhone 14 Plus का इफेक्टिव प्राइस 59,999 रुपये का हो सकता है।

 Plus मेंबर्स के लिए यह सेल 7 अक्टूबर से शुरू हो रही है, जिसके साथ ही ये सेल प्राइस लाइव हो जाएंगे और इनपर खरीददारी भी की जा सकेगी।