Viral 18

WhatsApp Channel कैसे बनाएं, स्टेप बाय स्टेप जानिए

 

डेस्क। WhatsApp Channel भारत में लॉन्च हो चुका है और यह Meta यानी व्हाट्सऐप का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी का सबसे नया फीचर बन गया है। कई बड़े इंडियन अभिनेता तथा नेता गण अपने व्हाट्सऐप चैनल भी बना चुके हैं।

अगर आप भी अपना खुद का व्हाट्सऐप चैनल बनाना चाहते हैं या फिर अपने फेवरेट स्टार और सेलिब्रेटी के WhatsApp Channel से जुड़ना चाह रहें हैं तो इसका आसान सा तरीका आगे पढ़ कर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Channel कैसे बनाएं?

व्हाट्सऐप अपडेट करें

व्हाट्सऐप चैनल बनाने के लिए जरूरी है कि अपनी ऐप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट हो वहीं iPhone तथा Android Smartphone यूजर्स को WhatsApp Update करनी पड़ेगी। इसके लिए आगे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें :

iPhone यूजर व्हाट्सऐप अपडेट ऐसे करें :

फोन में मौजूद App Store पर जाएं।

ऐप स्टोर में दी गई ‘सर्च’ बार में WhatsApp टाइप करें दें।

यहां WhatsApp Messenger खुल जाएगा जिसमें Update का बटन दिखेगा, इसपर टैप भी करें।

अपडेट बटन दबाते ही व्हाट्सऐप का सबसे नया वर्ज़न आपके फोन में इंस्टाल हो जाएगा।

Android यूजर व्हाट्सऐप अपडेट ऐसे कर सकते हैं…

एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर अपने मोबाइल में Play Store को ओपन करें।

यहां भी ‘सर्च’ बार में जाएं तथा WhatsApp पर टाइप कर ओके बटन दबाएं।

WhatsApp Messenger खुलकर सामने आ जाएगा जिसके Update का बटन दिया होगा, इसे दबा दें।

बटन पर टैप करते ही ऐप का लेटेस्ट वर्ज़न फोन में डाउनलोड होने लगेगा तथा थोड़ी ही देर में इंस्टाल भीहो जाएगा।

व्हाट्सऐप के नए वर्ज़न का ले आउट आपको पहले से काफी अलग दिखेगा। यहां Status टैब को हटा दिया गया है तथा उसकी जगह Updates टैब आ गई है। इसी ‘अपडेट्स टैब’ पर

Updates टैब में सबसे पहले Status मेन्यू दिया गया होगा तथा उसे नीचे अंत तक स्क्रॉल करने के बाद लॉस्ट में Channels का ऑप्शन आपको मिलेगा। यहां ‘चैनल्स’ के साथ ही ‘+’ का चिन्ह भी होगा।

यहां + आइकन पर टैप करने के बाद Find Channels और Create Channel के विकल्प आपके सामने आएंगे। अपना व्हाट्सऐप चैनल बनाने के लिए ‘क्रिएट चैनल’ पर टैप करने के बाद व्हाट्सऐप चैनल के नियम व शर्तें सामने आएगी, इन्हें पढ़कर नीचे दिए गए ‘Agree and Continue’ के बटन पर क्लिक कर दें।

NIA का खालिस्तानी आतंकियों पर बड़ा ऐक्शन, 10 लाख के इनाम की घोषणा 

अब आपके व्हाट्सऐप चैनल की डिटेल्स मांगी जाएगी। यहां आपको अपने चैनल का नाम व चैनल के लिए प्रोफाइल फोटो डालने के साथ ही चैनल डिस्क्रिप्शन भी डालना होगा। सभी जानकारी भरने के बाद में ‘Create Channel’ टैप करें।

बता दें WhatsApp Channel Description को बाद में भी डाला या बदला जा सकता है।

इस स्टेप को पूरा करते ही आपका अपना व्हाट्सऐप चैनल बनकर तैयार हो जाएगा और इस चैनल का लिंक दूसरों को भेजकर आप लोगों को अपने चैनल से जोड़ भी सकते हैं।

Related Posts

1 of 190