देश - विदेश

NIA का खालिस्तानी आतंकियों पर बड़ा ऐक्शन, 10 लाख के इनाम की घोषणा 

 

 

डेस्क। NIA Action Against Khalistani Terrorists: देश में आतंकियों और कुख्यात अपराधियों पर लगातार हो रही कार्रवाई के बीच जांच एंजेसी NIA ने एक बार फिर से कई सख्त कदम उठाए है। विदेश में रह रहे खालिस्तानी अलगाववादी आतंकियों के खिलाफ एनआईए (NIA) ने दो दिन में तीसरा बड़ा ऐक्शन भी लिया है।

अब जांच एजेंसी ने मार्च के महीने में सैन फ्रांसिस्को काउंसलेट के सामने हुए हिंसक प्रदर्शन के आरोपियों की फोटो जारी कर उनकी जानकारी भी मांगी है।

इससे पहले बुधवार (20 सितंबर) को एनआईए ने 43 गैंगस्टरों की लिस्ट जारी की थी और खालिस्तानी अलगाववादी आतंकी के खिलाफ इनाम भी घोषित किया था। इनमें हरविंदर सिंह संधू उर्फ ‘रिंडा’ और लखबीर सिंह संधू उर्फ ‘लांडा’ सहित बब्बर खालसा इंटरनेशनल के पांच लोग भी शामिल हैं। अब इन गैंगस्टर्स की प्रॉपर्टी, व्यापार के साथ ही अन्य डिटेल की जानकारी लोगों से ली जा रही है।

नकद इनाम की घोषणा

जांच एजेंसी ने रिंदा और लांडा के लिए 10-10 लाख रुपये और परमिंदर सिंह कैरा उर्फ ‘पट्टू’, सतनाम सिंह उर्फ ‘सतबीर सिंह’ उर्फ ‘सत्ता’ और यादविंदर सिंह उर्फ ‘यद्दा’ के लिए 5-5 लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा भी कर दी थी। दरअसल, एनआईए अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए समय-समय पर इस तरह की कार्रवाई भी करती रहती है।

Related Posts

1 of 664