Viral 18

ये नेचुरल रिफ्रेजिएटर दूर करता है कई सारी बीमारियां 

 

डेस्क। मटके का पानी पीने से बहुत सी बीमारियां दूर हो जाती है। यह पानी गर्मी में लू लगने से बचाव, प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाने का काम, गले को रखता है स्वस्थ, पेट की गैस से राहत, ब्लड प्रेशर में काफी फायदेमंद, आयरन की कमी को पूरा करने का काम और स्किन से जुड़ी बीमारियों को दूर रखने का काम भी करता है।

 अप्रैल का महीना आते ही भीषण गर्मी भी पढ़नी शुरू हो जाती है। वहीं गर्मियां आते ही लोग फ्रिज के ठंडे पानी का सेवन ज्यादा करने लग जाते हैं। वहीं अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो यह आपकी सेहत के लिए बहुत ही नुकसानदायक हो सकता है। अगर आप भी ठंडा पानी पीने का शौक रखते हैं, तो देसी फ्रिज यानी कि मटके का पानी का सेवन कर सकते हैं।

17th History April: जानिए आज का इतिहास

जो आपके स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद साबित होता है।

एक डाइटिशियन ने बताया कि वह इस फील्ड में 10 सालों से ऊपर लोगों का हेल्दी डाइट लेने का टिप्स दे रही हैं. उन्होंने m दिल्ली के कई बड़े हॉस्पिटल में भी काम किया है और जैसे की मैक्स हॉस्पिटल,फोर्टिस अस्पताल और एम्स जैसे हॉस्पिटल में उन्होंने ट्रेनिंग ली है।

 जब उनसे पूछा गया कि गर्मियों में लोगों को फ्रिज का पानी पीना चाहिए कि नहीं? तो उन्होंने बताया कि नेचुरली फ्रिज का पानी बहुत ही ज्यादा नुकसान करता है। क्योंकि जब आप गर्मी से ठंडा में आते हैं और उसके बाद फ्रिज का पानी पीते हैं, तो आपको कोल्ड, गला खराब और फीवर होने की संभावना भी रहती है। इसीलिए हम सभी को फ्रिज का पानी पीने से बचना चाहिए।

जानें मटके के पानी के फायदे

प्रियंका ने ये बताया है कि लोगों को ठंडा पानी पीने का शौक रहता है और इसीलिए उन्हें पुराने स्टाइल को अपनाते हुए देसी फ्रिज यानी कि मटके का पानी सेवन भी करना चाहिए, क्योंकि मटका मिट्टी का बना हुआ होता है, जो पानी को फिल्टर करने का काम भी करता है। मटके का पानी पीने से बहुत सी बीमारियां भी दूर होती हैं। यह पानी गर्मी में लू लगने से बचाव, प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाने का काम, गले को रखता है स्वस्थ, पेट की गैस से राहत, ब्लड प्रेशर में भी फायदेमंद, आयरन की कमी को पूरा करने का काम और स्किन से जुड़ी बीमारियों को दूर रखने का काम भी करता है। वहीं हम सभी को गर्मियों में कम से कम 12 से 15 गिलास पानी का सेवन भी जरूर करना चाहिए।

Related Posts

1 of 190