इतिहास के पन्ने

17th History April: जानिए आज का इतिहास

 

 

डेस्क। 17th History April: 17 अप्रैल की तारीख इतिहास (Today History) के सबसे बड़े ज्वालामुखी विस्फोट (Jwalamukhi Blast) की गवाह बनी है।

1815 में 17 अप्रैल के दिन वहां का तमबोरा (Tambora) ज्वालामुखी धमाके के साथ फटा और देश के सुमबवा (Sambuva) द्वीप पर स्थित यह ज्वालामुखी सैकड़ों साल से शांत पड़ा था, लेकिन पांच अप्रैल को इसमें अचानक से कंपन होने लगा और 17 अप्रैल को इसमें भयंकर विस्फोट भी हुआ। वहीं इस हादसे में करीब एक लाख लोग मारे गए थे।

इतिहास का दूसरा अंश भारत में शिक्षा के सबसे बड़े पुरोधा रहे डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Sarvapalli Radhakrishnan) से जुड़ा हुआ है। 17 अप्रैल 1975 को उनका निधन हुआ था और 5 सितंबर 1888 को जन्मे डॉक्टर राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के तौर पर मनाया जाता है।

 वे 27 बार नोबल पुरस्कार के लिए नामित हुए थे। साल 1954 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित भी किया गया था। वे ऐसे शिक्षक रहे, जो देश के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति भी बने।

इसके अलावा आज वर्ल्ड हीमोफीलिया डे भी है। हीमोफीलिया (Hemophilia) यानी वो बीमारी जिससे पीड़ित व्यक्ति को चोट लगने पर खून का थक्का नहीं जमता है। ऐसी स्थिति में हल्की सी चोट लगने पर भी ज्यादा खून बह जाता है और इस वजह से ये बीमारी जानलेवा साबित हो होती है। 1989 में हीमोफीलिया बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विश्व हीमोफीलिया दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की गई।।

 वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ हीमोफीलिया के संस्थापक फ्रैंक कैनबेल के जन्मदिन के अवसर पर 17 अप्रैल को विश्व हीमोफीलिया दिवस के रूप में मनाया भी जाता है।

इतिहास में 17 अप्रैल को हुई कुछ अन्य घटनाएं-

2014: प्रसिद्ध कोलंबियाई उपन्यासकार ग्रैबिएल मार्केज का निधन हुआ था।

2013: न्यूजीलैंड ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता दी गई थी।

Cyber Crime: बस इतना करते हो आपका बैंक एकाउंट हो जाएगा खाली 

2011: गेम ऑफ थ्रोन्स का पहला एपिसोड भी दिखाया गया।

2003: लगभग 55 साल बाद भारत-ब्रिटेन संसदीय मंच का गठन किया गया ।

1997: प्रसिद्ध भारतीय राजनीतिज्ञ, सामाजिक कार्यकर्ता तथा उड़ीसा के भूतपूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक का निधन हुआ था।

1995: पाकिस्तान में बाल मजदूरी को समाप्त करने वाले युवा कार्यकर्ता इक़बाल मसीह की हत्या हुई थी।

1993: अंतरिक्ष यान “STS-56” डिस्कवरी धरती पर वापस लौट आया था।

1990: पटना के पास एक ट्रेन में धमाके से 80 से भी ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।

1983: भारत ने “एसएलवी-3” रॉकेट का प्रक्षेपण किया गया था।

1982: कनाडा ने संविधान को अपनाया था

1972: श्रीलंका के महानतम खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन का जन्म और उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 800 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी है।

1970: अंतरिक्ष यान अपोलो-13 ने धरती पर सुरक्षित वापसी कर के दिखाई।

1946: सीरिया ने फ्रांस से आजादी मिलने की घोषणा भी की

1875: सर नेविले चैंबरलिन ने स्नूकरका आविष्कार आज ही किया था

Related Posts

1 of 39