Viral 18

पेटीएम में जारी छटनी, इतनो को किया गया बाहर 

 

डेस्क। साल 2022 में शुरू हुआ छंटनी का दौर 2023 के खत्म होने से पहले फिर से लौटता दिखाई दे रहा है। इसी कड़ी में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से नौकरियों पर पड़ने वाले असर की झलक भी दिखने लग गई है। देश के सबसे बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म्स में से एक पेटीएम से 1000 से ज्यादा लोगों को बाहर किए जाने की खबर भी आ रही है।

सूत्रों के हवाले से दी गई ईटी की खबर के अनुसार पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस ने 1000 से ज्यादा लोगों को नौकरी से बाहर कर दिया है। कंपनी की अलग-अलग यूनिट से छंटनियां बीते कुछ महीनों में करी गई हैं।

RBI की नई गाइडलाइंस बन गई वजह

Corona Update: कोरोना की वजह से 24 घंटे में इतनी मौतें

ऐसा भी माना जा रहा है कि पेटीएम ने ये छंटनी ‘ Buy Now Pay Later’ की सर्विस को बंद करने और छोटे साइज का लोन देने के बिजनेस से हाथ बाहर खींचने के चलते किया है। हाल में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश में बढ़ते अन-सिक्योर्ड लोन को कम करने के लिए नई गाइडलाइंस भी जारी की थीं।

 इसके बाद से ही बैंकों के क्रेडिट कार्ड देने, पर्सनल लोन बांटने और अधिकतर इलेक्ट्रॉनिक्स की खरीद के लिए इस्तेमाल होने वाली ‘बाय नाउ पे लेटर’ सर्विस पर भी दिखाई दे रहा है।

 Corona Virus: WHO ने बताया डरने की जरूरत नहीं 

पेटीएम में हुई ये छंटनी इस साल डिजिटल कंपनियों में होने वाली बड़ी छंटनियों में से एक रही है। ये कंपनी के टोटल वर्कफोर्स का करीब 10 प्रतिशत रहा और इसमें अधिकतर छंटनी लोन बिजनेस यूनिट से होने की संभावना देखी जा रही है। हालांकि अभी पेटीएम की ओर से इस छंटनी को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं बोला गया है।

Related Posts

1 of 190