देश - विदेश

Corona Update: कोरोना की वजह से 24 घंटे में इतनी मौतें

 

 

डेस्क ।Corona Update: देश में कोरोना वायरस की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 752 नए केस भी सामने आए हैं। एक दिन पहले यानी शुक्रवार को देश में कोरोना वायरस के 640 नए केस देखे गए थे।

आंकड़े यह साफ बता रहे हैं कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार दिन पर दिन बढ़ रही है। साथ ही कोरोना के बढ़ते केस के लिए इसके नए सब वैरिएंट जेएन.1 को जिम्मेदार बताया जा रहा है। भारत में जेएन.1 के अब तक 22 मामले सामने आएं हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की वजह से 4 लोगों की मौत भी हुई है।

India’s Biggest Chor Bazaar: भारत का सबसे बड़ा चोर बाजार

शनिवार को सामने आए इन मामलों पर नजर डाले तो देश में 21 मई 2023 के बाद पहली बार कोरोना के इतने मामले देखे गए हैं। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से केरल में दो और राजस्थान-कर्नाटक में एक-एक मरीज की मौत की ख़बर आई है। मौत के ये आंकड़े इसलिए भी हैरान करने वाले हैं क्योंकि जैसे-जैसे केसों की संख्या बढ़ेगी वैसे मौतों में इजाफा भी होगा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में फिलहाल कोरोना वायरस के एक्टिव केसों की संख्या 3420 पहुंच चुकी है।

Corona Update: कोरोना को लेकर अब तक के बड़े अपडेट

एनसीआर में कोरोना वायरस के कई मामले सामने आने के बाद नोएडा में स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट दे दिया है। क्रिसमस और नए साल के अवसर पर जश्न के दौरान संक्रमण के मामले बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है।

गाजियाबाद और नोएडा में संक्रमण का एक-एक मामला सामने आने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को कोविड-19 से बचाव संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करने को बोला है।

असम के स्वास्थ्य मंत्री केशब महंत ने यह कहा है कि कोरोना को लेकर चिंतित होने का कोई कारण नहीं है क्योंकि बिना किसी यात्रा इतिहास के कोई भी व्यक्ति लंबे समय से कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाया गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की माने तो बीते 24 घंटे में केरल में दो तथा राजस्थान और कर्नाटक में कोविड-19 से एक-एक मरीज की मौत हो गई। जबकि बाकी राज्यों में केवल संक्रमित मामले ही पाएं गए हैं।

देश में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद सरकार ने सभी राज्यों से एहतियात बरतने की अपील करी है। सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इस संबंध में एडवाइजरी भी जारी की है।

ज्यादा से ज्यादा मामलों की जीनोम सिक्वेंसिंग कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। ताकी नए सब वेरिएंट की पहचान की जा सके। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की तरफ से सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों और स्वास्थ्य सचिवों के साथ समीक्षा बैठक भी हो भी चुकी है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) जेएन.1 को वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट की श्रेणी में रखा गया है। जिसका मतलब इस बारे में और अधिक जानकारी की जरुरत है।

Ram Mandir बनेगा आगमी Lok Sabha Elections में भाजपा का चुनावी मुद्दा 

कोविड के बढ़ते केस और नए वैरिएंट को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों से निगरानी, स्क्रीनिंग और मॉक ड्रिल के निर्देश भी दिए हैं। इसके तहत ही दिल्ली के लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल में मॉक ड्रिल भी किया गया।

Corona Update: चार राज्यों में तेजी से फैल रहा नया सब वैरिएंट

अब बात कोरोना वायरस के नए सब वैरिएंट जेएन.1 की करें तो यह मुख्य रूप से चार राज्यों में तेजी से पैर पसार चुका है। इसमें केरल पहले नंबर पर हैं। वहीं इसके बाद पड़ोसी राज्य कर्नाटक, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में भी जेएन.1 के मामले तेजी से सामने आएं हैं। जेएन.1 के मामले सामने आने में इसलिए भी समय लग रहा है क्योंकि इसका पता तभी लग रहा है जब मरीजों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग इंडियन सार्स-कोव-2 जीनोमिक कंसोर्टियम के लैब के लिए भेज दिया जाता हैं।

Corona Update: ज्यादा से ज्यादा मामलों की होगी जीनोम सिक्वेंसिंग

रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर में जब मामले न के बराबर थे तब 62 सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए थे। इसके बाद दिसंबर में जब मामले में बढ़ोतरी शुरू हुई तब से लेकर अभी तक कुल 253 सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग में नॉर्मल टेस्टिंग की तुलना में ज्यादा समय लगता है और इसलिए कोरोना के बढ़ते रफ्तार के लिए जेएन.1 सब वैरिएंट को जिम्मेदार बताया जा रहा है।

Related Posts

1 of 664