Viral 18

BSNL में अब आपको मिलेगी 90 दिनों की वैलीडिटी काफी सस्ते में 

डेस्क। प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों (जियो, एयरटेल, वीआई) की तरह बीएसएनएल भी अपने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए लगातार नए प्लान्स लाती ही रहती है।

इसी कड़ी में कंपनी ने एक नहीं बल्कि दो नए प्लान पेश कर दिए हैं। इन दो नए प्लान को कंपनी ने रिटारमेंट प्लान का नाम दिया है। इन प्लान की कीमत 411 रुपये और 788 रुपये है जो क्रमश 90 दिनों और 180 दिनों की वैलिडिटी के साथ पेश होते हैं। तो आइए आगे आपको इन दोनों ही प्लान में मिलने वाले फुल बेनिफिट्स के बारे में डिटेल में जानकारी देते हैं।

WhatsApp Channel कैसे बनाएं, स्टेप बाय स्टेप जानिए

BSNL का 411 रुपये का प्लान

इस रिचार्ज में 90 दिन की वैलिडिटी के साथ डेली 2GB डाटा को ऑफर किया जा रहा है।

इसका मतलब है कि यूजर्स को कुल 180GB डाटा मिलता है।

डेली लिमिट पूरी होने पर इसकी स्पीड घटकर के 40kbps की हो जाती है।

BSNL का 788 रुपये का प्लान

BSNL के 788 रुपये वाउचर में 180 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है।

इसके अलावा प्लान में डेली 2GB डाटा मिलता है यानी कि टोटल 360GB डाटा ऑफर भी किया जा रहा है।

एक बार लिमिट पूरी होने पर इसकी स्पीड घटकर 40kbps की हो जाती है।

आपको बता दें कि ये दोनों प्लान डाटा वाउचर हैं यानी कि ये आपके मौजूदा प्लान को बूस्ट करेंगे न कि आपके नंबर को एक्टिवेट करेंगे।

साथ ही इसके लिए आपको आम वाउचर प्लान की जरूरत पड़ती है। फिलहाल ये दोनों अब पूरे भारत में कस्टमर्स के लिए उपलब्ध हैं।

E-SIM Card: जानिए ई-सिम के फायदे और नुक्सान

आपको ये बता दें कि इन दोनों नए डाटा वाउचर को बीएसएनएल ने चुपचाप पेश किया है और ये उन यूजर्स के लिए अच्छे हैं जो लंबी अवधि के लिए डाटा वाउचर के साथ रिचार्ज करना चाह रहे हैं। एक बार जब बीएसएनएल अपना 4जी लॉन्च कर देगा, तो ये प्लान ग्राहकों के लिए और भी बेहतर हो जाएगा।

 यहां देखें BSNL के सभी रिचार्ज प्लान 

Related Posts

1 of 190