Viral 18

Jio जल्द लेकर आ रहा अपनी एयर फाइबर सुविधा, जानिए कीमत 

 

डेस्क। Reliance Jio की ओर से जल्द ही कंपनी की नई वायरलेस इंटरनेट सर्विस को लॉन्च किया जा रहा है, इस सेवा को Jio AirFiber नाम दिया गया है। ऐसा सामने आया है कि इस सेवा को Reliance Jio की ओर से 19 सितंबर 2023 को पेश किया जाएगा।

कंपनी ने इस पोर्टेबल वायरलेस इंटरनेट सेवा को घरों और ऑफिस के लिए डिजाइन भी किया है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस सेवा में ग्राहकों को इंटरनेट 1.5Gbps की स्पीड से दिया जाने वाला है। इतने फास्ट इंटरनेट की मदद से ग्राहक हाई-डेफिनिशन वीडियो, online gaming और Video Conference आदि को बिना किसी रुकावट के देख एवं कंज़्यूम कर सकेंगे।

अपनी 2023 में हुई AGM में Reliance Jio के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी ने बताया था कि, Jio AirFiber को आधिकारिक तौर पर Ganesh Chaturthi पर लॉन्च किया जाने वाला है। बता दें अब यह लॉन्च बेहद ही करीब आ गया है। इसका मतलब है कि कुछ ही दिनों में Jio AirFiber को लॉन्च कर किया जाने वाला है। 

वहीं अगर इसके फीचर आदि की बात करें तो यह Wi-Fi 6 के सपोर्ट के साथ आने वाला है। इसमें परेन्टल कंट्रोल भी मिलेगा और इतना ही नहीं, इसमें आपको सिक्युरिटी फायरवॉल भी मिलने वाला है।

क्या है Jio AirFiber (What is Jio AirFiber?)

Jio AirFiber एक वायरलेस इंटरनेट सर्विस है, जो जियो की 5G तकनीकी का इस्तेमाल करके हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी देती है। इसमें आपको बेहद ही अधिक स्पीड से इंटरनेट प्राप्त होगा। Jio की ओर से ऐसा भी बताया गया है कि Jio AirFiber न केवल कॉम्पैक्ट है, बल्कि इसे सेटअप करना भी काफी आसान है।

Online Fraud पर सरकार सख्त, Google और Apple को बड़ा निर्देश

Jio की ओर से ऐसा बताया गया है कि, “ यूजर्स को इसे मात्र प्लग इन करना होता है, इसे टर्न ऑन करना है, और हो गया आपका काम, इसके अलावा आपको कुछ भी नहीं करना । आपको इसके बाद ही आपके घर में ही एक पर्सनल वाई-फ़ाई हॉटस्पॉट बन जाने वाला है।”

क्या होने वाली है Jio AirFiber की कीमत? (What is the cost of Jio AirFiber?)

यहाँ आपको जानकारी के लिए बता दें कि Jio AirFiber किस कीमत में मिलने वाला है इसकी कोई जानकारी नहीं है। हालांकि ऐसा बताया जा सकता है कि इसे एक प्रतिस्पर्धी प्राइस में पेश किया जाने वाला है। ऐसा भी माना जा रहा है कि इसे 6000 रुपये (What is the price of Jio AirFiber 5G device?) की कीमत के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। यह आपको ब्रॉड्बैन्ड कनेक्शन से कुछ महंगा भी पड़ सकता है।

Boat Airpodes 161 पर मिल रही बंपर छूट, अभी करें बाय 

Related Posts

1 of 190