राज्य

Online Fraud पर सरकार सख्त, Google और Apple को बड़ा निर्देश

 

 

डेस्क। Online Fraud: बढ़ते आधुनिकरण के साथ धोखाधड़ी के मामले तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं, Fraud के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब केंद्र सरकार कुछ ऐप्स (Fraud Apps)पर शिकंजा भी कसने जा रही है। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बोला है कि Google Play Store और Apple एप स्टोर पर फ्रॉड ऐप्स को परमिशन देने के लिए मानक बनाने की योजना बनाई जा रही है।

एंड्रॉयड यूजर्स के पास Google Play Store तो वहीं, एपल iPhone यूजर्स के पास ऐप स्टोर होता है और इन दोनों ही स्टोर्स के जरिए हर कोई ऐप्स का इस्तेमाल करता है। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री Rajeev Chandrashekhar ने यह बताया कि लोन देने वाले ऐप्स को ट्रैक करा जा रहा है।

क्या आपको भी मिला भारत सरकार की ओर से आपातकालीन अलर्ट, जानिए अब क्या करें 

राजीव चंद्रशेखर ने यह बताया कि हमने Google और Apple दोनों को ही एडवाइजरी जारी कर इस बात का आदेश दे दिया है कि वह अपने स्टोर पर किसी भी ऐसे ऐप को परमिशन ना दें जो अवैध हो (Fraud Apps on Google Play Store) या फिर असुरक्षित भी हो। केवल इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी बात को रखते हुए कहा है कि हमारी सरकार का मिशन और उद्देश्य डिजिटल नागरिकों के लिए इंटरनेट को विश्वसनीय और सुरक्षित बनाने का है।

Online Fraud: जल्द हो सकती है RBI के साथ विशेष बैठक

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बताया कि इस मामले में जल्द आरबीआई के साथ भी बैठक की जाएगी और मानक तैयार किए जाएंगे। इस तरह से अवैध या फिर लोगों के साथ फ्रॉड करने वाले ऐप्स (Online Money Fraud) की छुट्टी करी जाएगी।

VI Recharge Plans: इतने सस्ते में मिल रही एक साल की वैलिडिटी 2GB डाटा रोज, तुरंत करवाएं रिचार्ज 

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने आगे बताया कि 6 महीने पहले भी सरकार ने लगभग 120 अवैध लोन ऐप्स को ब्लॉक कर दिया था। अब एडवाइजरी जारी कर गूगल और एपल को यह आदेश दिया गया है कि स्टोर पर किसी भी ऐसे ऐप को लिस्ट ना करें जो सेफ नहीं है। अगर ऐसा हुआ तो उम्मीद है कि आने वाले समय में फर्जी लोन ऐप्स के झांसे में फंसकर लोगों के साथ ठगी हो सकती है।

Related Posts

1 of 786