Viral 18

Jio में आप कर सकते हैं फ्रीलांस नौकरी 

 

डेस्क । ज्यादातर लोग अपने लिए ऐसी जॉब की तलाश में रहते हैं जिसमें उन पर काम करने की बंदिश न के बराबर या कम हो। जिस रोल में वो जब चाहे काम करें और जब चाहे काम न करें। पर ऐसी जॉब ढूंढ पाना थोड़ा सा मुश्किल होता है।

कुछ लोग ऐसी जॉब के चक्कर में स्कैम में ही फंस जाते हैं। आपके साथ ऐसा न हो इसके लिए यहां हम आपको बताएंगे कि आप जियो के साथ ही फ्रीलांस वर्क कैसे कर सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म की सबसे अच्छी बात ये है कि इस पर फ्रैशर भी आसानी से अप्लाई कर सकते हैं और 50 हजार तक शुरुआती सैलरी भी आराम से पा सकते हैं।

इसके लिए आपको ज्यादा कुछ भी नहीं करना पड़ेगा, आप घर बैठे ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते हैं। इसका प्रोसेस भी हम आपको यहां पर बता रहे हैं।

JIO Career: जियो के साथ फ्रीलांस जॉब कैसे करें

JIO Career पर फ्रीलांसर जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करिए-

Retirement Scheme : इन स्कीमो में निवेश करने से आपको मिलता है अच्छा रिटर्न 

सबसे पहले JIO Career की वेबसाइट पर जाएं: https://careers.jio.com/

इसके बाद “फ्रीलांसर” के ऑप्शन पर जाकर यहां आपको कई जॉब के ऑप्शन शो हो जाएंगे।

आप अपनी पसंद और इंटरेस्ट के हिसाब से जॉब को सलेक्ट करें।

ये करने के बाद जॉब डिटेल्स पर जाएं।

अब यहां पर अप्लाई करें के ऑप्शन पर आपको जाना होगा।

अपना रिज्यूम और बाकी जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड कर दें।

इसके बाद सबमिट पर जाएं।

UP News: क्या राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में जाएंगे अखिलेश यादव 

इस प्लेटफॉर्म की सबसे अच्छी बात ये है कि आप अपनी क्वालिफिकेशन और एक्सपीरियंस के हिसाब से जॉब सर्च कर सकते हैं अब फिर चाहे आप 10वीं पास ही क्यों न हो यहां सभी के लिए जॉब अवेलेबल रहती हैं।

आपकी एप्लीकेशन Jio Career की टीम द्वारा रिव्यू की जाएगी और अगर आपकी रिक्वेस्ट को मंजूरी मिल जाती है, तो आपको एक ईमेल आएगा, जिसमें आपको आगे के प्रोसेस के बारे में बताया भी जाएगा।

इन बातों का रखें खास ध्यान

Jio Career पर फ्रीलांसर जॉब के लिए अप्लाई करने में मदद भी कर सकती हैं।

अपने रिज्यूम को अपडेट रखें और ये चेक करें कि ये उस जॉब के लिए परफेक्ट और सही है जिसमें आप इंटरेस्ट रखते भी हैं या नही।

अपने डॉक्यूमेंट्स को साफ-सुथरा और प्रोफेशनल तरीके से अपलोड कर दें।

अपनी एप्लीकेशन में अपनी पावर पॉइंट्स को हाइलाइट करें और दिखाएं कि आप जॉब के लिए क्यों एक अच्छे कैंडिडेट साबित होते हैं।

इस बात पर भी ध्यान दें आपकी सैलरी आपकी जॉब पर डिपेंड करती है। आप जिस कैटगरी और जितने दिन काम करेंगे उस हिसाब से सैलरी आपको दी जाएगी।

Related Posts

1 of 190