Viral 18

WhatsApp Stop Working: इन डिवाइसेज में नहीं चलेगा व्हाट्सएप

 

 

डेस्क। WhatsApp Stop Working: WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप बन गया है। Meta के मालिकाना हक वाले व्हाट्सऐप में लगातार यूजर एक्सपीरियंस, प्राइवेसी और सिक्यॉरिटी बेहतर करने के लिए नए फीचर्स भी आते रहते हैं। व्हाट्सऐप ऐंड्रॉयड, iOS और वेब समेत सभी वर्जन पर नए सिस्टम अपडेट्स को वर्चुअली इंस्टॉल किया जाता है पर हर दिन एडवांस्ड हो रही टेक्नोलॉजी के चलते व्हाट्सऐप पुराने हो रहे ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए सपोर्ट डिसेबल करता जा रहता है।

अब एक बार फिर व्हाट्सऐप ने ऐलान किया है कि 24 अक्टूबर से ऐंड्रॉयड OS वर्जन 4.1 और इससे पुराने ओएस पर चल रही डिवाइस में व्हाट्सऐप सपोर्ट खत्म करने का फैसला भी किया है।

जानें किन स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप सपोर्ट हो रहा खत्म…

1.सोनी एक्सपीरिया ज़ेड (Sony Xperia Z)

2.एलजी ऑप्टिमस जी गो (LG Optimus G Pro)

3.सैमसंग गैलेक्सी एस2 (Samsung Galaxy S2)

4.सैमसंग गैलेक्सी नेक्सस (Samsung Galaxy Nexus)

5.एचटीसी सेंसेशन (HTC Sensation)

6.मोटोरोला ड्रॉयड रेज़र (Motorola Droid Razr)

7.सोनी एक्सपीरिया एस2 (Sony Xperia S2)

8.मोटरोला Xoom

9.सैमसंग गैलेक्सी टैब 10.1 (Samsung Galaxy Tab 10.1)

10.आसुस ई पैड ट्रांसफॉर्मर(Asus Eee Pad Transformer)

11.एसर आइकॉनिया टैब ए5003 (Ser Iconia Tab A5003

)12.सैमसंग गैलेक्सी एस (Samsung Galaxy S)

13.एचटीसी डिजायर एचडी (HTC Desire HD)

14.एलजी ऑप्टिमस टूएक्स (LG Optimus 2X)

15.सोनी एरिक्शन एक्सपीरिया आर्क3 (Sony Ericsson Xperia Arc3)

16.नेक्सस 7 (ऐंड्रॉयड 4.2 पर अपग्रेड)

17.सैमसंग गैलेक्सी नोट 2 (Samsung Galaxy Note 2)

18.एचटीसी वन (HTC One)

व्हाट्सऐप सपोर्ट खत्म होने के बादv आखिर क्या होता है?व्हाट्सऐप का कहना है कि यूजर्स को एडवांस में अलर्ट भेजे जाएंगे और उनसे अपनी डिवाइस को अपग्रेड करने को भी बोला जाएगा। अगर कोई यूजर अपने फोन को अपग्रेड नहीं करता है तो व्हाट्सऐप काम करना बंद कर देगा।

वहीं यूजर्स अपने फोन में किसी तरह के व्हाट्सऐप फंक्शन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। साथ ही इनमें व्हाट्सऐप से मैसेज और कॉल भेजना व रिसीव करना भी शामिल हैं।

इसके लिए सबसे पहले Activate Settings में जाएं और फिर About Phone में जाकर Software information पर क्लिक करें। यहां आपके ऐंड्रॉयड वर्जन की लिस्टिंग दिख जाएगी।

Related Posts

1 of 190