Viral 18

Snapchat down in India 

 

डेस्क। Snapchat down in India : स्नैपचैट भारत में डाउन हो गया है और इसे कई व्यवधानों का सामना भी करना पड़ रहा है। इसके चलते यूजर्स को फोटो अपलोड करने और अपने दोस्तों को संदेश या स्नैप भेजने में परेशानी भी हो रही है। स्नैपचैट डाउन होने की परेशानी भारत में है।

इससे लग रहा है कि परेशानी भारत में लगाए गए स्नैपचैट के सर्वर से भी जुड़ी है।

आउटेज डिटेक्शन प्लेटफॉर्म डाउनडिटेक्टर की माने तो स्नैपचैट के 80 प्रतिशत से अधिक यूजर्स को एप्लिकेशन का इस्तेमाल करने में सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में 1,900 से अधिक रिपोर्ट दोपहर 12:10 बजे तक मिली भी हैं। हालांकि कंपनी ने शुक्रवार दोपहर 1:30 बजे तक आउटेज को स्वीकार भी नहीं किया है।

7th Pay Commission Salary: इन कर्मचारियों की सैलरी में 15 हजार तक का उछाल 

बता दें स्नैपचैट के 15 प्रतिशत से अधिक यूजर्स ने फोटो अपलोड करने में परेशानी होने की जानकारी भी दी है। 4 प्रतिशत यूजर ने ये बताया है कि उन्हें वेबसाइट तक पहुंचने में परेशानी हो रही है। स्नैपचैट यूज करने में आ रही समस्या के चलते यूजर्स बहुत निराश हैं।

आपको बता दें कि स्नैपचैट इंस्टेंट फोटो-शेयरिंग सर्विस है। इसका स्वामित्व स्नैप इंक नाम की एक कंपनी के पास है। स्नैपचैट डाउन होने की जानकारी कई यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की है।

Jobs In Media: Digital Journalist for Network 18

प्रभावित यूजर्स में से एक ने बताया कि उनके सभी सेव किए गए स्नैप और वीडियो हट चुके हैं।

Related Posts

1 of 190