Viral 18

New WhatsApp feature: वॉट्सऐप यूजर्स की बल्ले बल्ले 

डेस्क। New WhatsApp feature: वॉट्सऐप पर आए दिन नए-नए फीचर आने की वजह से इसका इस्तेमाल और भी बढ़ गया है। मैसेजिंग ऐप से अब न सिर्फ मैसेज बल्कि वीडियो और वायस कॉलिंग भी काफी आराम से हो जाती है।

इसी बीच वॉट्सऐप ने अपने यूज़र्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी का ऐलान किया है। वॉट्सऐप ने अपने ऐप में एक ऐसा फीचर को पेश किया है, जिसकी मदद से अब यूज़र्स 31 पार्टिसिपेंट्स के साथ एकसाथ ग्रुप कॉल भी कर सकेंगे। हालांकि आपको ये बता दें कि इस फीचर को फिलहाल सिर्फ iOS यूज़र्स ही इस्तेमाल कर सकेंगे, और जल्द इसे सभी के लिए पेश भी किया जा सकता है।

WABetaInfo से मिली इस जानकारी के मुताबिक वॉट्सऐप पर iOS के ऐप स्टोर पर ऐप के लिए 23.21.72 अपडेट को रिलीज़ किया गया है, और ऐसा भी पाया गया है कि वॉट्सऐप ऐप में कॉलिंग को और भी बेहतर बनाने पर काम हो रहा है।

पता चला है कि वॉट्सऐपय यूज़र्स कोई भी ग्रुप कॉल करने से पहले 31 लोगों को सेलेक्ट कर पाएंगे और इससे पहले कंपनी ने जो अपडेट दिया था, उसमें 32 पार्टिसिपेंट्स के लिए अपडेट भी दिया गया था। पर उसमें यूज़र्स सिर्फ 15 लोगों को ही ऐड कर पा रहे थे और अब यूज़र्स एकसाथ 31 लोगों को ग्रुप कॉल कर सकेंगे।

तो आइए जानते हैं कैसे आप एकसाथ 31 पार्टिसिपेंट्स को ग्रुप कॉल कर सकते हैं…

इसके लिए सबसे पहले आपको WhatsApp को ओपेन करना होगा।

फिर इसके बाद आपको Calls टैब पर जाना होगा।

अब New Call पर जाकर New Group Call पर क्लिक कर दें 

अब उन कॉन्टैक्ट को सेलेक्ट करें जिनसे आप बात करना चाहते हैं और फिर Voice Call पर टैप कर दें।

अगर आप भी आईफोन यूज़र हैं वहीं इस खास फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको वॉट्सऐप को लेटेस्ट अपडेट के साथ अपडेट भी करना पड़ेगा।

Related Posts

1 of 190