Viral 18

Monsoon Clothes Care Tips: बारिश में कैसे करें कपड़ो की केयर 

 

Monsoon Clothes Care Tips: एक ओर गर्मी से राहत के लिए बारिश का इंतजार होता है तो वहीं दूसरी ओर बारिश के कारण कई दिक्कतें भी होती है। मॉनसून में जर्म्स और बैक्टीरिया से जुड़ी परेशानियां काफी बढ़ जाती है।

कपड़ों की बात करें तो इस मौसम में गीले कपड़ों को अगर ऐसे ही छोड़ते है या फिर धोने के बाद सही से नहीं सुखाते हैं, अगर गीले लग रहे कपड़े को अलमारी में रख देते हैं तो जर्म्स, बैक्टीरिया उन कपड़ों में जल्दी पनप सकते है तो ऐसे में कपड़ों की देखभाल के कुछ टिप्स को जरूर आजमाना चाहिए ताकि आपके कपड़े पूरी तरह सेफ रहें।

गीले कपड़ों के लिए टिप्स 

बारिश में अगर कपड़े भीग जए तो कपड़ों को तुरंत धो लीजिए।

गीले कपड़ों को जरूर धोकर खूंटी में लटका दीजिए।

लॉन्ड्री बैग या बाल्टी में बारिश में भीगे कपड़ों को बिल्कुल न छोड़ें।

यूं ही भीगे कपड़ों को रख देने से कपड़ों से बदबू आ सकती है और कीटाणु भी पनप सकते हैं. 

परेशानियों से दूरी बनाए रखने के लिए गीले कपड़ों को तुरंत धो लें।

कपड़ों को अच्छी तरह सुखाएं

कपड़ों को उसी वक्त धो पाना पॉसिबल नहीं, तो उन्हें अच्छी तरह सुखा जरूर दें और अगर वॉशिंग मशीन में धो रहे हैं, तब तो ड्रायर का जरूर से इस्तेमाल करें। कपड़ों को अच्छी तरह सुखाने के बाद ही अलमारी में उन्हे रखें। 

बारिश के दौरान कपड़ों से आने वाली बदबू को दूर करने का एक कारगर तरीका तो डिटर्जेंट पाउडर भी है।

खुशबू वाले डिटर्जेंट का कपड़ों के लिए इस्तेमाल करें

वॉशिंग मशीन को यूज करने से पहले अंदर से साफ जरूर से कर लें।

कपड़े साफ और खुशबूदार रहें इसके लिए मशीन के ड्रम में थोड़ा बेकिंग पाउडर डालकर उसे साफ करें।

मशीन के ड्रम को वॉशिंग मशीन क्लीनर से भी आप साफ कर सकते हैं।

कपूर की गोलियों वाला ट्रिक 

बारिश के मौसम में जब कपड़ों से जुड़ी परेशानी आने लगे तो इसके लिए कपूर वाला ट्रिक कारगर साबित हो सकता है। बदबू को दूर करने के लिए आप अपने कपड़ों की अलमारी में कपूर रख सकते हैं और कपड़ों के बीच कपूर की गोलियां रखने से कपड़े ठीक रहेंगे। साथ ही आप शू रैक मे भी कपूर की गोलियां रख सकते है।

Related Posts

1 of 190