Viral 18

Huawei ने लॉन्च किए अपने Mate 60 Pro+ और Mate 60 RS स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स 

डेस्क। Huawei Mate 60 Pro+, Mate 60 RS Launched: हुवावे ने चीन में अपनी फ्लैगशिप Mate 60 Series में दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया हैं। हुवावे मेट 60 प्रो प्लस और मेट 60 आरएस अल्टीमेट डिजाइन 6.82 इंच फुलएचडी+ OLED डिस्प्ले, 13MP फ्रंट कैमरा 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। Huawei के इन दोनों स्मार्टफोन में क्या-कुछ है खास? आइए जानिए इनके दाम व फीचर्स के बारे में विस्तार से सब कुछ…

HUAWEI Mate 60 Pro+ की डिजाइन इस सीरीज के बाकी फोन से बहुत अलग है। इसमें रियर पर लेदर जैसी फिनिश के साथ Danqing arc डिजाइन भी आपको मिलती है। कंपनी ने इसे बनाने में नैनो-स्केल मेटल डबल-डाइंग प्रोसेस का इस्तेमाल किया है। जबकि मेट 60RS में सेरेमिक बैक के साथ एक स्टार डायमंड पैटर्न भी आपको मिलता है। इसमें रियर पर ऑक्टागन-शेप वाला कैमरा मॉड्यूल भी दिया गया है।

HUAWEI Mate 60 Pro+, Mate 60 RS ULTIMATE DESIGN स्पेसिफिकेशन्स

हुवावे के इन दोनों स्मार्टफोन में 6.82 इंच (2720 × 1260 पिक्सल) फुलएचडी+ फोर-कर्व्ड OLED डिस्प्ले दी हुई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ का है और यह LTPO टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।

स्मार्टफोन स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 00 हर्ट्ज़ का है। Mate 60 Pro+ में 2nd Gen Kunlun जबकि Mate 60 RS में Xuanwu tempered Kunlun ग्लास प्रोटेक्शन भी मिलता है। दोनों फोन को ऑक्टा-कोर Hisilicon Kirin 9000S प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। साथ ही ग्राफिक्स के लिए हैंडसेट में Maleoon 910 GPU भी मिलता है।

हुवावे के इन फोन में 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी व 1 टीबी स्टोरेज विकल्प आपको मिलता है। इन फोन को Harmony OS 4.0 के साथ लॉन्च किया गया है। दोनों हैंडसेट डुअल-सिम को सपोर्ट भी करते हैं। ये स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट (IP68) रेटिंग के साथ आते हैं। इनमें यूएसबी टाइप-सी ऑडियो व स्टीरियो स्पीकर्स भी मिलते हैं। 

इन डिवाइस का डाइमेंशन 163.65 ×79 ×8.1mm का है। मेट 60 प्रो+ का वज़न 225 ग्राम जबकि मेट 60 RS का वज़न केवल 246 ग्राम का है । कनेक्टिविटी के लिए इनमें डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एएक्स, ब्लूटूथ 5.2 LE, GPS, NFC, USB 3.1 के साथ टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हुए हैं।

फोटोग्राफी की बात की जाएं तो हुवावे मेट 60 प्रो+ और मेट 60 आरएस अल्टीमेट डिजाइन में 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा-स्पॉट कैमरा है जो OIS को सपोर्ट करता है। फोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 40 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। फोन में 3.5x ऑप्टिकल ज़ूम, 100x तक डिजिटल ज़ूम और OIS सपोर्ट के साथ ही 48MP टेलिफोटो कैमरा जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाता है। दोनों डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh लीथियम-आयन बैटरी दी हुई है जो 88W HUAWEI SuperCharge टेक्नोलॉजी सपोर्ट भी करती है। फोन में 50W वायरलेस चार्जिंग और 20W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

HUAWEI Mate 60 Pro+, Mate 60 RS ULTIMATE DESIGN कीमत हुवावे मेट 60 प्रो+ स्मार्टफोन व्हाइट और ब्लैक कलर में पेश होता है। हैंडसेट के 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 8999 युआन (करीब 1,02, 345 रुपये) की है। वहीं 16 जीबी रैंम व 1 टीबी स्टोरेज मॉडल को 9,999 युआन (करीब 1,15,460 रुपये) में पेश किया गया है।

Related Posts

1 of 190