Viral 18

डिजीज एक्स आया ट्रेंड में, जानिए इस नई बीमारी को

 

डेस्क। पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर ‘डिजीज एक्स’ काफी ट्रेंड कर रहा है। यह अज्ञात बीमारी इन दिनों काफी चर्चा में है और रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि संभवत: यह नई महामारी का संकेत भी साबित हो सकती है।

वहीं अब तक यह ज्ञात नहीं है कि कौन से वायरस या रोगजनक के कारण यह बीमारी हो सकती है, क्या यह भी जानवरों से मनुष्यों में खतरा बनेगी और शायद एक और महामारी का रूप भी ले सकती है?

इस अज्ञात और अप्रत्याशित महामारी के लगातार बढ़ते जा रहे खतरे के बीच ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने इससे निपटने के लिए कई तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूके में 200 से अधिक वैज्ञानिकों की टीम ने इसके लिए वैक्सीन पर काम भी शुरू कर दिया है साथ ही यूके हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी और वैक्सीन निर्माताओं का यह कहना है कि हम 100 दिनों के भीतर इसके लिए सुरक्षात्मक टीके तैयार भी कर लेंगे, ताकि हमें एक बार फिर से कोविड-19 जैसी गंभीर समस्या का सामना न करना पड़े।

डिजीज एक्स के बारे में जानिए

जिस अज्ञात “डिजीज एक्स” को लेकर वैज्ञानिकों की टीम में चर्चा है वो असल में कोई नया शब्द नहीं है। साल 2018 की भी एक रिपोर्ट में इस बात का जिक्र मिलता है कि डिजीज एक्स- हमारी दुनिया के लिए सबसे बड़ा संक्रामक खतरा बन सकती है। वहीं इतना ही नहीं कोविड-19 महामारी शुरू होने से लगभग दो साल पहले ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ( डब्ल्यूएचओ) ने डिजीज एक्स को अपनी प्राथमिकता वाली बीमारियों की ब्लूप्रिंट सूची में जोड़ भी दिया था। यह उन बीमारियों की सूची थी जिनके लिए स्वास्थ्य संगठन ने त्वरित अनुसंधान और विकास की तत्काल आवश्यकता भी निर्धारित करी थी।

Related Posts

1 of 190