Viral 18

बिग बॉस में किसिंग कांड को भाजपा नेता ने लव जिहाद से जोड़ा

डेस्क। सलमान खान (Salman Khan) का शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2) इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है। इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी और दुबई बेस्ड मॉडल जद हदीद (Jad Hadid) का किसिंग सीन है। लाइव शो के दौरान कंटेस्टेंट्स का यूं एक-दूसरे के साथ लिपलॉक करना किसी को रास भी नहीं आया है। इस पर लोग उनकी जमकर आलोचना भी कर रहे हैं। साथ ही ऐसे में अब बीजेपी नेता ने इस पर गुस्सा निकाला तो उन्होंने इसे अश्लीलता का मेला करार दिया।

जहां शो में इस तरह से कंटेस्टेंट्स का खुले तौर पर एक-दूसरे को किस करना पहली बार देखा गया है। इस पर वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने भी गुस्सा निकाला और दोनों की जमकर क्लास भी लगाई।

उन्होंने सभ्यता को ना भूलने की सलाह दी है और इसी बीच बीजेपी नेता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी का ट्वीट वायरल भी हो रहा है। उन्होंने शो और किसिंग की जमकर आलोचना करी है।

बीजेपी नेता का फूटा गुस्सा
बीजेपी नेता ने अपने ट्वीट में ये लिखा कि, ‘बिग बॉस की आड़ में ये अश्लीलता का मेला चल रहा है, Big Boss अश्लीलता का आदर्श मॉडल बन रहा है!!’
उन्होंने इसको धर्म से जोड़ते हुए आगे लिखा, ‘और सीन क्या है ये समझो…होस्ट कौन कर रहा है? सलमान खान, लड़का कौन है? जाद हबीब और लड़की कौन है? आकांक्षा पुरी। बिग बॉस के लाइव शो में क्या क्या दिखाया जा रहा है? और इसका समाज मे ये कैसा मैसेज दिया जा रहा है लड़का विशेष समुदाय से और लड़की हिन्दू, ये आज से नहीं बल्कि वर्षो से चला ही आ रहा है।’
https://twitter.com/Sudanshutrivedi/status/1675167091786403840?t=hRyggc9YxLYvCtDKzyABjw&s=19

What's your reaction?

Related Posts

1 of 190