Viral 18

SBI कार्ड धारकों के लिए बुरी खबर, 1 अप्रैल से ये बदलाव 

 

 

डेस्क। एसबीआई अपने क्रेडिट कार्ड के मेंटेनेंस चार्ज में बदलाव करने जा रहा है। इसकी घोषणा कर दी गई और नई दरें 1 अप्रैल 2024 से प्रभावी भी हो जाएंगी। इसके अलावा अन्य चार्जेस में भी आगे बदलाव देखने को भी मिलेगा।

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर आई है। बैंक ने अपने कुछ डेबिट कार्ड से जुड़े वार्षिक मेंटेनेंस चार्ज में बदलाव भी कर दिया है। यह बदलाव अगले महीने की पहली तारीख यानी 1 अप्रैल से प्रभावी होगे। इन कार्ड्स के मेंटेनेंस चार्ज में 75 रुपये की बढ़ोतरी करी गई है। यह बदलाव सभी कार्ड्स के लिए नहीं किया गया और आपको बता दें कि एसबीआई के पास 45 करोड़ से अधिक ग्राहक भी हैं।

एसबीआई ने डेबिट कार्ड से जुड़े दूसरे फीस को लेकर भी अपनी रूपरेखा तैयार की है। जैसे डेबिट कार्ड रिप्लेसमेंट, डुप्लीकेट पिन और अंतरराष्ट्रीय लेनदेन जैसी सुविधाओं के लिए भी बैंक को भुगतान करना पड़ता है। इसके बारे में हम आपको बताएंगे और फिलहाल मेंटेनेंस चार्ज की पुरानी व नई दरें भी जान लेते हैं।

मेंटेनेंस फीस में होगा बदलाव

आप इस बात पर ध्यान दें कि हर कार्ड के मेंटेनेंस चार्ज पर जीएसटी अलग से लगेगी। वहीं अगर किसी कार्ड का मेंटेनेंस चार्ज 125 रुपये है तो उसमें जीएसटी और जोड़ी जाएगी. क्लासिक-सिल्वर-ग्लोबल-कॉन्टेक्लैस डेबिट कार्ड के लिए पहले 125 रुपये लगते थे अब ये 200 रुपये लगेंगे वहीं युवा-गोल्ड-कॉम्बो डेबिट कार्ड-माई कार्ड के लिए 175 नहीं 250 रुपये आपको देने होंगे। प्लेटिनम डेबिट कार्ड के लिए 250 नहीं 325 रुपये देने पड़ेंगे। प्राइड-प्लेटिनम बिजनेस डेबिट कार्ड के लिए 350 रुपये नहीं 425 रुपये देने पड़ेंगे । एक अहम जानकारी यह भी है कि 1 अप्रैल 2024 से, कुछ क्रेडिट कार्ड्स के लिए किराए के भुगतान पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट को बंद कर दिया जाएगा।

ये फेस पैक आपको वेडिंग से तुरन्त पहले भी देगा पार्लर वाला ग्लो 

क्या है अन्य चार्जेस

डेबिट कार्ड रिप्लेस करने के लिए 300 रुपये और जीएसटी भी देना होता है। डुप्लिकेट पिन या पिन जेनरेट करने के लिए 50 रुपये और जीएसटी देना होता है. अंतरराष्ट्रीय लेनदेन जैसी सेवाओं के लिए भी फीस लगती है साथ ही इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन में बैलेंस चेक करने के लिए 25 रुपये की लगत लगती हैं।

Lok Sabha Election: पहले आत्महत्या की कोशिश फिर दिल के दौरे से निधन, क्या टिकट न मिलने से हताश थे गणेशमूर्ति

 एटीएम कैश विड्रॉल करने पर न्यूनतम 100 रुपये और 3.5 रुपये जीएसटी देना होता है। प्वाइंट ऑफ सेल (PoS) या ई-कॉमर्स सर्विस का इस्तेमाल करने पर जीएसटी के साथ 3 परसेंट ट्रांजेक्शन का अमाउंट लगेगा। इन सभी ट्रांजेक्शन्स पर 18 फीसदी की दर से जीएसटी देनी होगी।

Related Posts

1 of 190