Viral 18

ASUS Zenfone 10 Launched: जेनफोन सीरीज का कमाल का स्मार्टफोन पेश

 

 

डेस्क। ASUS Zenfone 10 Launched: आसुस ने अपनी Zenfone Series में नया स्मार्टफोन आसुस ज़ेनफोन 10 लॉन्च किया है। आसुस ज़ेनफोन 10, कंपनी Zenfone 9 का अपग्रेड वेरियंट है और कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ भी आता है। आसुस ज़ेनफोन 10 स्मार्टफोन में 5.9 इंच की डिस्प्ले दी हुई है। डिवाइस में AMOLED पैनल मिलता है जिसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ का है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर, ड्यूल-कैमरा सेटअप, 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे जैसी खूबियां भी हैं। जानें Asus Zenfone 10 की कीमत व इसके फीचर्स के बारे में…

ASUS Zenfone 10 Price

आसुस ज़ेनफोन 10 स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक, कॉमेट व्हाइट, इकलिप्स रेड,ऑरोरा ग्रीन और स्टारी ब्लू कलर में आता है। साथ ही ज़ेफोन 10 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 799 यूरो (करीब 71,300 रुपये) है। साथ ही 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 849 यूरो (करीब 75,800 रुपये) में लॉन्च भी किया गया है। जबकि टॉप-ऐंड 16 जीबी रैम व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 929 यूरो (करीब 82,900 रुपये) है। डिवाइस को अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ताइवान और हॉन्ग कॉन्ग में 2023 की पहली तिमाही में उपलब्ध भी कराया जाएगा।

ASUS Zenfone 10 Specifications

आसुस ज़ेनफोन 10 स्मार्टफोन में 5.9 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी हुई है जो फुल एचडी+ रेजॉलूशन को ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ की है। फोन में क्वालकॉम का फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया हुआ है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 740 GPU भी आपको मिलता है। इस डिवाइस को 16 जीबी तक रैम व 256/512GB इनबिल्ट स्टोरेज में उपलब्ध कराया गया है। आुसस ज़ेनफोन 10 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 के साथ आता है जिसके ऊपर ZenUI स्किन लगी मिलती है। Asus का दावा है कि हैंडसेट में दो साल तक ऐंड्रॉयड व चार साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट आपको मिलेंगे।

Related Posts

1 of 190