Viral 18

पसीने की बदबू से आप हो गए हैं परेशान, फॉलो करें ये टिप्स

डेस्क। लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी आती हैं पसीने से होने वाली बदबू की और पसीना आना आम बात हैं पर यह तब तकलीफदेह हो जाता हैं जब अंडरआर्म्स (Underarms) से पसीने की बदबू आने लग जाती हैं वहीं इसकी वजह से आपको दूसरों के सामने शर्मिंदा भी होना पड़ता हैं।

लोग इसके डिओडरेंट को काम में लेते हैं लेकिन वह ज्यादा समय के लिए असरदार नहीं होते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे नुस्खें लेकर आए हैं जिनकी मदद से अंडरआर्म्स की बदबू (Bad Smell from Underarms) को आसानी से दूर किया जाता हैं। तो आइये जानते हैं इन नुस्खों के बारे में विस्तार से।

सेब का सिरका

रूई की मदद से सेब के सिरके को अंडरआर्म्स (Underarms) पर लगाकर ओवरनाइट के लिए छोड़ दें और सुबह स्नान कर लें। वैसे आप दिन में 2 बार भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे कोई साइड-इफैक्ट भी नहीं होगा। यह गंध पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करके बदबू हटाने में काफी मदद करता है।

आयोडीन

नहाने से पहले आयोडीन की कुछ बूंदें अंडरआर्म्स (Underarms) में लगाकर मुलायम ब्रश से 3-4 मिनट स्क्रब करें और फिर नहा लें। रोजाना ऐसा करने से आप खुद ही फर्क महसूस करेंगे।

लैवेंडर एसेंशियल ऑयल

एक गिलास पानी में लैवेंडर या कोई भी कैरियर ऑयल की कुछ बूंदें डालकर स्प्रे बोतल में स्टोर कर लिजिए। अब इसे दिन में 2 बार अंडरआर्म्स पर स्प्रे करें और यह बैक्टीरिया का खत्मा करके बदबू को दूर भी करता है।

टी ट्री ऑयल

1 चम्मच पानी में 2 बूंद टी ट्री ऑयल की मिक्स करें अब इसे कॉटन की मदद से अंडरआर्म्स पर लगाएं या स्प्रे बोतल में डालकर इसे यूज करें। 

विच हैजल

कॉटन की मदद से विच हैजल की कुछ बूंदें को दिन में 2 बार अंडरआर्म्स (Underarms) पर लगाएं और यह एक नेचुरल एंटीबैक्टीरियल डिओडरेंट है, जो रोमछिद्रों के आकार को कम भी कर देता है। इससे पसीना निकलने की प्रक्रिया काफी धीमी हो जाती है।

हाइड्रोजन पेरोक्साइड

रोजाना 3% कप पानी में एक चम्मच हाइड्रोजन पेरोक्साइड मिलाकर जब भी पसीना आए तो अंडरआर्म्स (Underarms) की सफाई कर लीजिए। इसमें भी बैक्टीरिया को नष्ट करने वाले गुण होते हैं, जिससे बदबूदार पसीना भी नहीं आता।

एलोवेरा

सोने से पहले अंडरआर्म्स (Underarms) पर एलोवेरा जेल से मसाज कर लें और सुबह पानी इसे पानी से धो लें। इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो बदबू दूर करने में बहुत फायदेमंद है।

Related Posts

1 of 190