Viral 18

Amazon return-to-office policy: ऑफिस आने में आनाकानी करने पर होगी जॉब से छुट्टी 

 

डेस्क। Amazon return-to-office policy: अमेजन ने हाल ही में अपने वर्कप्लेस पॉलिसी में बड़ा बदलाव करते हुए ऑफिस वापस बुलाने को लेकर कई नए नियम लागू किए हैं। वहीं खबर यह है कि कंपनी अब उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लेने वाली है जो हफ्ते में 3 दिन ऑफिस नहीं आते।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में कंपनी ने मैनेजर को कुछ ऐसे अधिकार भी दिए हैं जिससे वह उन कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त कर सकता है जो कंपनी के तीन दिन ऑफिस से काम करने वाले नियम का पालन सही से नहीं कर रहे हैं। वहीं ऐसे में अमेजन का यह एक्शन रिमोट वर्क के कल्चर पर एक अमूलचूल परिवर्तन को भी प्रदर्शित करता है।

क्या है Amazon की अपडेटेड पॉलिसी?

अमेजन की अपडेटेड पॉलिसी के अनुसार कर्मचारियों को हफ्ते में तीन दिन ऑफिस आना होगा । पर यदि कोई ऑफिस नहीं आ पा रहा है तो पहले मैनेजर की इजाजत लेनी जरूरी होगी।

Amazon पर Motorola Razr 40 हुआ छूट पर पेश 

क्या होगा यदि कर्माचारी नियम का पालन न करें

ऐसी स्थिति में सबसे पहले उस कर्मचारी से बात की जाएगी और एक फॉलो अप ईमेल भी भेजेगा। यदि इसके बावजूद कर्मचारी ऑफिस नहीं आता तो उसे एक से दो हफ्ते के अंदर एक मीटिंग करनी होगी जिसमें उन्हें इसकी वार्निंग दी जाएगी। पर फिर भी इसके बाद यदि कोई बिना किसी तार्किक वजह से ऑफिस से काम करने नहीं आता तो उसे नौकरी से निकाला जा सकता है।

Related Posts

1 of 190