Viral 18राज्य

Aadhar Card Lock Unlock Process: इन दो तरीकों से करें अपना आधार लॉक 

 

डेस्क । Aadhar Card Lock Unlock Process: आधार कार्ड लगभग देश के हर व्यक्ति के पास है। आधार कार्ड पहचान पत्र के साथ-साथ देश के सभी नागरिकों के लिए एक जरूरी दस्तावेज बन चुका है और जब इस जरूरी आधार का गलत इस्तेमाल होता है तो एक व्यक्ति को काफी दिक्कत हो जाती है।

इसे रोकने के लिए UIDAI ने आधार कार्ड को लॉक करने की सुविधा भी दी है, हालांकि इसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है। तो आइए हम आपको आधार कार्ड लॉक करने का तरीका भी बताते हैं।

Lok Sabha Election 2024: जेपी नड्डा यूपी से शुरु करेगें चुनावी यात्रा

मोबाइल से आधार कार्ड को कैसे लॉक करें?

सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in पर विजिट करें।

अब ‘My Aadhaar’ के टैब पर क्लिक कर दें।

अब Aadhaar Services सेक्शन से ‘Aadhaar Lock/Unlock’ पर क्लिक करें।

अब ‘Lock UID’ के ऑप्शन पर क्लिक कर दिजिए।

सरकार और Google ने साथ में लगाया चार हजार से भी ज्यादा ऐप्स पर प्रतिबंध 

अब अपना आधार नंबर, नाम और पिन कोड डाल दें।

इसके बाद ‘Send OTP’ के टैब पर क्लिक करें।

अब ओटीपी डालें। इसके बाद आपका आधार कार्ड अपने आप लॉक हो जाएगा।

जानिए SMS के जरिए आधार को कैसे लॉक करें?

आधार कार्ड से लिंक अपने मोबाइल नंबर से 1947 पर मैसेज भेजना पड़ेगा।

Solar And Lunar Eclipse: इन राशि वालों के लिए काफी शुभ 

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से GETOTP और आधार नंबर के आखिरी 4 डिजीट लिखकर 1947 पर भेज दें।

यदि आपका आधार नंबर 123456789012 का है तो आपको GETOTP 9012 लिखकर मैसेज भेजना पड़ेगा।

ओटीपी आने के बाद LOCKUID OTP के साथ आधार के आखिरी 4 डिजीट लिखकर के मैसेज भेजें।

यदि आपका आधार नंबर 123456789012 है और OTP नंबर 123456 है तो आपको LOCKUID 9012 123456 लिखकर भेजना पड़ेगा।

Prayagraj HC: कौन हैं प्रयागराज के नए न्यायमूर्ति भंसाली? जानिए 

इसके बाद आपका आधार कार्ड लॉक हो जाएगा।

Related Posts

1 of 973