राज्य

UP Constable Recruitment: यूपी के सवर्ण युवाओं के साथ पक्षपात! हाई कोर्ट पहुंचा मामला 

 

 

डेस्क। UP Constable Recruitment Relaxation। UP News: यूपी की योगी सरकार ने बड़े पैमाने पर युवाओं के लिए कांस्टेबल भर्ती खोलने की घोषणा की है। नौकरी के इच्छुक युवाओं में इसके बाद खुशी की लहर दौड़ गई हैं। इसके तहत पुलिस में कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती होगी। इसका आवेदन कल यानी की 27 दिसंबर से शुरु होगा। पर इसी बीच आयु सीमा को लेकर सामान्य वर्ग के युवाओं ने आपत्ति जताई है।

UP Constable Recruitment Relaxation: भर्ती नोटिफिकेशन से मायूस अभ्यर्थी पहुचे कोर्ट

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में आयु सीमा की छूट का मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया है। सर्वेश पांडेय और अन्य 28 प्रतियोगियों ने आयु सीमा में छूट के लिए याचिका दाखिल कर दी है। याचिका पर शीतावकाश के बाद सुनवाई की जाएगी।

UP Police Constable Bharti 2023 : पुलिस कांस्टेबल भर्ती में फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट भी

इस याचिका में यह कहा गया है कि यूपी पुलिस में वर्ष 2018 के पांच साल बाद भर्ती आई है, जबकि उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में वर्ष 2017 में मनीष कुमार के मामले में एफिडेविट जारी किया था कि 2017 से 2020 तक प्रत्येक वर्ष 30 हज़ार भर्तियां अगस्त माह में खोली जाएगी। अब उसे समयबद्ध तरीके से पूरी भी करेंगे, लेकिन 2018 में 41520 और 49568 की दो भर्तियों के बाद से अब तक कोई भर्ती ही नहीं लाई गई थी। ऐसे में पांच साल के बाद जब भर्ती आई है तो वर्ष 2019 या 2020 में जो कैंडिडेट रह गए थे, वे इस भर्ती के लिए ओवरएज हो चुके हैं।

बता दें यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन कल यानी 27 दिसंबर से शुरू होंगे। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार uppbpb.gov.in पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। इसके जरिए यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती करी जानी है।

UP Constable Recruitment: कैसे करें आवेदन

आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट के कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा।

सामने आई डिटेल्स को सबमिट करें।

अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क 400 रुपये का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग / यूपीआई से करना पड़ेगा।

आवेदन में कोई दिक्कत आने पर हेल्पलाइन नंबर 044-47749010 पर फोन भी कर सकते हैं।

इस बात का ध्यान रहे कि ऑनलाइन फीस जमा होने के बाद आवेदन फॉर्म को प्रिंट जरूर से करें।

बता दें अगर अभ्यर्थी अंतिम रूप से आवेदन सब्मिट नहीं करता है तो अंतिम तिथि को आवेदन पत्र खुद ब खुद सब्मिट हो जाएगा।

एप्लाई करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2024 है। वहीं फीस जमा करने और आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 18 जनवरी 2024 है।

एक्स पर ट्रेंड हुआ #Is Jesus God, जानिए क्या है संत रामपाल से कनेक्शन

इस भर्ती में युवाओं ने अपनी मांग को सरकार तक पहुंचने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया है। इसी कड़ी में यूपी के युवाओं ने सवर्ण वर्ग के सांसदों एवं विधायको से इस बात पर गंभीर होने की मांग उठाई है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लोगों ने पोस्ट के द्वारा अपनी बात रखी।

एक्स पर ट्रेंड हुआ #UP_सवर्ण_MLA_गूंगे_हैं

https://twitter.com/BrahamShakti01/status/1739303905144819997?t=D1vZjUPRU9gYyKQAorvbig&s=19

 

UP Constable Recruitment: देखिए यूजर्स ने क्या लिखा

एक यूजर ने पोस्ट किया: 55 साल के राहुल गांधी आज भी युवा नेता हैं ? 74 साल के मोदी जी दोबारा बन सकते हैं प्रधानमंत्री ?? (75 साल पे रिटायरमेंट पॉलिसी बीजेपी की) 51 साल के योगी जी फिर CM बन सकते हैं ?? लेकिन 23 साल या 25 साल का स्वर्ण जाति का युवा पुलिसकर्मी नहीं बन सकता ? #UP_सवर्ण_MLA_गूंगे_हैं।

 

 

अक्षय सिंह रैकवार नाम के एक यूजर ने लिखा, बीजेपी खुल कर क्यों नहीं बोल देती की स्वर्ण समाज यूरेशिया चला जाए यहां पे सिर्फ वोट देने, दरी बिछाने, और मूडी मूडी चिल्लाने के लिए है #UP_सवर्ण_MLA_गूंगे_हैं।

UP police constable recruitment

एक ने पोस्ट किया कि….

UP police constable recruitment

Related Posts

1 of 786