राज्य

तीसरी बार पीएम मोदी के आते ही मार्केट ने पहले दिन मारा उछाल 

Desk। निफ्टी के टॉप गेनर्स शेयरों में अदाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड कॉर्प, कोल इंडिया, बजाज ऑटो और श्रीराम फाइनेंस भी शामिल थे।

भारतीय शेयर बाजार आज यानी 10 जून को एक नए शिखर पर पहुंच चुका है। लगातार चौथे सत्र में तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत होते ही सेंसेक्स और निफ्टी ने जोरदार छलांग भी लगाई है। बीते दिन यानी रविवार को तीसरी बार नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण ली और इसके अगले दिन बाजार नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है।

बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 385.68 अंक की शानदार उछाल के साथ 77,079.04 पर और एनएसई निफ्टी 121.75 अंक के साथ बढ़कर 23,411.90 के अपने ऑल टाइम हाई को छू चुका है। यह पहला मौका है जब सेंसेक्स 77000 के लेवल के पार पहुंच गया है।

बस का गिरना जीवनदान! बचे यात्री ने बताई आप बीती 

इसके साथ ही अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में भी आज काफी जोरदार तेजी देखी जा रही है। साथ ही अदाणी पावर के शेयरों में सबसे ज्यादा 4.36% का उछाल देखने को मिला है। जिसकी वजह से अदाणी ग्रुप की सभी लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 17.5 लाख करोड़ के पार हो गया है।

अगर शुरुआती कारोबार में निफ्टी के टॉप गेनर्स शेयरों की बात करें तो अदाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड कॉर्प, कोल इंडिया, बजाज ऑटो और श्रीराम फाइनेंस शामिल थे। वहीं, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, डॉ रेड्डीज लैब्स, एलटीआईमाइंडट्री और हिंडाल्को टॉप लूजर्स भी इसमें शामिल थे।

PM Modi New Government: जल्द ही भाजपा लाएगी वन नेशन वन इलेक्शन की पॉलिसी

आईटी और मेटल को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार भी कर रहा हैं। पीएसयू बैंक और ऑटो शेयरों में काफी जबरदस्त तेजी देखी जा रही है साथ ही निफ्टी मिडकैप 321 अंक या 0.62 प्रतिशत बढ़कर 53,516 अंक और निफ्टी स्मॉलकैप 170 अंक या 0.99 प्रतिशत से बढ़कर 17,385 अंक पर कारोबार भी कर रहा है।

बीते सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 2,732.05 अंक या 3.69 प्रतिशत जबकि निफ्टी 759.45 अंक या 3.37 प्रतिशत तक बढ़ा था।

Related Posts

1 of 786