राज्य

Ayodhya ke Ram: Yogi adityanath ने दिया बड़ा तोहफा 

डेस्क । Ayodhya ke Ram: राममंदिर में श्रद्वालुओं एवं यात्रियों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या धाम बस स्टेशन से ई-बसों एवं ई-ऑटो के संचालन के लिए एक तोहाफ दिया था। जिसमें श्रद्वालुओं को अभी 50 ई- बसों एवं 25 ई- ऑटो (जिसमें 12 पिंक तथा 13 सफेद ई-ऑटो) का संचालन करने की व्यवस्था की है।

जबिक 17 जनवरी से ई- बस की संख्या बढ़ाकर 100 हो जाएगी वहीं इसके अलावा चार ई-बस (सात मीटर) भी चलाई जाएगी तथा 20 जनवरी से ई-बसो की संख्या बढ़ाकर के 150 कर दी जानी है। ई- बसों को हाईटेक सुविधाओं से लैस किया गया है जो यात्रियों को सुगम सफर भी करवाएंगी।

Ayodhya ke Ram: रंग- बिरंगी ई- बसों के संचालन के लिए मार्ग निर्धारित

अयोध्याधाम- कटरा सहादतगंज (रामपथ) मार्ग पर पीला रंग की ई- बस लता मंगेश्कर चौराहा, कटरा, श्रीराम मन्दिर, अमानीगंज, बस स्टेशन अयोध्या तक।

Ram Mandir: क्या अधूरे मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा शास्त्र विरुद्ध

सलारपुर- अयोध्या धाम से लाल रंग की बस का मुख्य स्टापेज मुमताजनगर, सहादतगंज, बस स्टेशन अयोध्या, नियावा, अमानीगंज, टेढ़ीबाजार, लतामंगेश्कर चौराहा एवं अयोध्या धाम तक के लिए।

Samsung का ये ऑफर आपको भी खरीदने पर कर देगा मजबूर 

भरतकुण्ड – रेलवे स्टेशन कैन्ट की बैंगनी रंग की बस देवकाली, सुलतानपुर नाका, पुलिस लाइन, मकबरा, मसौधा एवं भरतकुण्ड तक, अयोध्या कैन्ट- बारून बाजार की हरा रंग की बस देवकाली, सुलतानपुर नाका, पुलिस लाइन, मकबरा, मसौधा एवं भरतकुण्ड तक, पूराबाजार- रेलवे स्टेशन कैन्ट की केसरिया रंग की बस सूरजकुण्ड, दर्शन नगर, पूराबाजार, देवकाली बाईपास, नाका, आरटीओ आफिस एवं रेलवे स्टेशन तक के लिए चलेगी।

Ayodhya ke Ram: बसों का किराया भी निर्धारित

नगरीय इलेक्ट्रानिक ई-बस का किराया 0-4 किमी से न्यूनतम किराया 10 रुपए, 04-07 किमी 15 रुपए, 07-10 किमी पर किराया 20 रुपए, 10-13 किमी पर किराया 25 रुपए एवं 30-36 किमी पर किराया 50 रुपए वसूला जाएगा।

Congress vs BJP on Ram Mandir 

Ayodhya ke Ram: एयरपोर्ट से भी संचालित ई- बस

महर्षि वाल्मीकि अर्न्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट से भी बसों का संचालन किया जाएगा । हवाई अड्डे से एक्सप्रेस सेवा का किराया एक मुश्त 100 रुपए प्रति यात्री निर्धारित किया गया है, जो हवाई अड्डे से सहादतगंज बाईपास होते हुए बस स्टेशन अयोध्या, रिकाबगंज, नियावा, अमानीगंज, राममन्दिर, लतामंगेशर चौराहा, साकेत ओवरब्रिज से अयोध्या धाम तक संचालित करी जाएंगी।

Related Posts

1 of 786