राजनीति

Congress vs BJP on Ram Mandir 

 

डेस्क। Congress vs BJP on Ram Mandir: कांग्रेस नेता इमरान मसूद के बयान पर इन दिनों सियासत काफी गर्म हो गई है। बीजेपी के पूर्व सांसद राघव लखनपाल ने इमरान मसूद पर निशाना साधते हुए ये कहा है कि बोटी-बोटी की धमकी देने वाले अब खुद को श्रीराम का वंशज होने का दावा पेश कर रहे हैं।

सहारनपुर में पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता इमरान मसूद की तरफ से दिया गया राम के वंशज वाला बयान लगातार काफी सुर्खियों में है।

राजनीतिक में तेज हुई हलचल

बीजेपी के पूर्व सांसद राघव लखनपाल ने ऐसा बयान दे दिया है, जिससे एक बार फिर राजनीतिक हलचल बढ़ती दिखाईं से रही है। पूर्व सांसद ने ये भी कहा कि जो बोटी-बोटी करने की धमकी देते थे वह अपने आप को श्रीराम का वंशज करार दे रहे हैं। जिस प्रकार का रामराज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में है यह सब उसी का ही परिणाम है।

राम चर्चा का विषय नहीं

पूर्व सांसद ने कहा कि रामभक्त सभी को होना चाहिए वहीं भगवान श्रीराम में कुछ लोगों की नहीं, बल्कि संपूर्ण विश्व की आस्था रही है। कांग्रेस ने हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति करी है। जो भी कार्य किए वह तुष्टीकरण के रहें और उनकी सोच को परिवर्तित करना एकदम संभव है।

Ram Mandir: अयोध्या में होटल का किराया पहुंचा 85 हजार के पार

आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस का एजेंडा समाज में विभाजन करना है। सभी वर्गों की आस्था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में है। और बता दें, कि कुछ दिन पहले पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने एक कार्यक्रम के दौरान ये कहा था कि हम सब राम के वंशज है। इस बयान के बाद से ही हलचल मच गई और बाद में पूर्व विधायक ने स्पष्ट किया था कि राम आस्था का विषय है, चर्चा का नहीं।

Related Posts

1 of 259