राजनीति

Election Results 2023: शिवराज नहीं तो कौन बनेगा एमपी का मुखिया

Election Results 2023: बीते दिन चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में बीजेपी को बहुमत मिला। वही ओवैसी और केसीआर का गढ़ कहे जाने वाले तेलंगाना में राहुल का जादू चला और कांग्रेस ने जीत दर्ज की। आज पांचवे राज्य मिजोरम का नतीजा आएगा और पता चलेगा कि मिजोरम की जनता को मोदी की विकास नीति या राहुल के संकल्प किसपर अधिक विश्वास है।

वही अब एक सवाल जो सबके मन में गूंज रहा है कि जिन चार राज्यों में सत्ता परिवर्तन हुआ है वहां सीएम की रेस में कौन-कौन है। अगर एमपी की बात करें तो एमपी में बीजेपी ने 230 में से 163 सीटों पर जीत दर्ज की है। कमलनाथ ने बीजेपी को बधाई देते हुए कहा- उम्मीद है वह जनता की जिम्मेदारी अच्छे से संभालेंगे। सूत्रों के मुताबिक एमपी में शिवराज सिंह चौहान के अलावा कौशल विजयवर्गीय, ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम है। हालाकि एमपी का सीएम कौन होगा यह सिर्फ और सिर्फ बीजेपी आलाकमान निर्धारित करेगा।

राजस्थान में गहलोत की किरकिरी:

राजस्थान का चुनाव बेहद दिलचस्प रहा। कई एग्जिट पोल ध्वस्त हुए। एग्जिट पोल के नतीजे जो बार-बार बता रहे थे कि कांग्रेस बीजेपी को कांटे की टक्कर दे रही है। वह धराशायी हो गए। बीजेपी ने 199 विधानसभा सीटों में से 115 सीट पर जीत दर्ज की। राजनीति के जानकारों का कहना है कांग्रेस की आंतरिक कलह कांग्रेस को खा गई। अशोक गहलोत किसी भी कीमत पर सचिन पायलट को मुख्य धारा में नहीं देखना चाहते थे। उनकी जिद्द कांग्रेस के लिए काल बन गई और सत्ता में बीजेपी को दमदार जीत मिली। जानकारों का दावा है राजस्थान की जीत और हार का सम्पूर्ण श्रेय अशोक गहलोत को जाता है। आलाकमान की इस चुनाव में कोई अहम भूमिका नहीं थी।

Related Posts

1 of 259