राजनीति

सीएम योगी के इस फैसले का अखिलेश यादव ने किया स्वागत 

 

 

डेस्क। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फैसले पर अपनी खुशी जाहिर की है। साथ ही उन्होंने फैसले का स्वागत व्यंग्यात्मक रूप से किया।

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेट्रो की समीक्षा करते हुए मेट्रो सेवाओं के विस्तार में निजी क्षेत्र का सहयोग लेने का निर्देश जारी किया है।

मुख्यमंत्री ने बोला है कि निजी क्षेत्र इसमें सहयोग करने के लिए उत्सुक भी है। जिस कारण से राजधानी की आवश्यकता को देखते हुए लखनऊ मेट्रो के विस्तार के निर्देश दिए है। कहा कि लखनऊ में चारबाग से चौक होते हुए वसंतकुंज तक मेट्रो के नए चरण के लिए डीपीआर को तैयार किया जाएगा।

JEE Mains: एडमिट कार्ड से जुड़ा बड़ा अपडेट आया सामने 

मुख्यमंत्री ने मंगलवार अपने आवास पांच कालिदास मार्ग में आयोजित एक बैठक में लखनऊ, आगरा और कानपुर मेट्रो की समीक्षा करते हुए बोला था कि मेट्रो के विस्तार में अंडरग्राउंड/एलिवेटेड की उपयुक्तता का परीक्षण कराएं। यथाशीघ्र प्रस्ताव तैयार कराकर प्रस्तुत भी करें। आपको बता दें यह चरण एक बड़ी आबादी की अत्याधुनिक नगरीय परिवहन की सुविधा से जोड़ने वाला होगा।

Why ram mandir is open on 22 january 2024: जानिए 22 तारीख का महत्त्व 

साथ ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर लिखा, ‘देर आए, दुरुस्त आए’। सीएम योगी ने कहा कि कानपुर और आगरा में मेट्रो के दो-दो चरणों के कार्य चल रहे हैं। जनहित के किसी भी परियोजना के लिए धन की कोई कमी ही नहीं है। धनराशि समय पर जारी करी जाए। संवाद, समन्वय के साथ तय समय सीमा के भीतर परियोजनाओं को पूरा भी कराएं। उन्होंने गौतमबुद्ध नगर व 17 नगर निगमों में इलेक्ट्रिक बसों तथा ई-रिक्शा को भी प्रोत्साहित करने की बाद बोली।

Related Posts

1 of 259