देश - विदेश

UNGA Resolution On Israel: फ़लस्तीन के समर्थन में भारत ने किया मतदान

UNGA Resolution On Israel: इजराइल – हमास के युद्ध में मौत का तांडव देखने को मिला। गाजा पट्टी में लाशों के ढेर लग गए। महिला,बच्चों की मौत ने विश्व की चिंता बढ़ा दी। कई देशों ने इजराइल तो कई देशों ने हमास का समर्थन किया। वही अब इजराइल-हमास युद्ध के विराम के संदर्भ में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में एक प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्ताव में मांग की गई है कि इजराइल गोलान हाइट्स से हट जाए और अपना कब्जा छोड़ दे। इजराइल के विरोध में इस प्रस्ताव का समर्थन भारत ने किया है।

सूत्रों से मिली सूचना के मुताबिक फ़लस्तीन के समर्थन में पारित इस प्रस्ताव के पक्ष में दुनिया के 91 देशों ने समर्थन किया है। इन 91 देशों में भारत का नाम शामिल है। प्रस्ताव में गोलान हाइट्स पर इजरायल के कब्जे को क्षेत्र में न्यायसंगत, व्यापक और स्थायी शांति के लिए एक बाधा घोषित किया गया था। प्रस्ताव के विरोध में अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और इजरायल समेत कुछ प्रशांत द्वीप देशों ने मतदान किया है। प्रस्ताव के पक्ष में 91, विपक्ष में 8 देशों ने वोट किया। जबकि 62 लोग अनुपस्थित रहे।

प्रस्ताव के समर्थन में खड़े कुछ प्रमुख देश:

बांग्लादेश
भूटान
चीन
मलेशिया
मालदीव
नेपाल
रूस
दक्षिण अफ्रीका
श्रीलंका
संयुक्त अरब अमीरात

Related Posts

1 of 664