देश - विदेश

पाक ने दी कश्मीर में इजराइल जैसी तबाही की धमकी 

15
×

पाक ने दी कश्मीर में इजराइल जैसी तबाही की धमकी 

Share this article

 

डेस्क। भारत के पक्के दोस्त इजरायल पर हमला हुआ तो पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से भी एक धमकी आई है। पुरानी फितरत रही है पाकिस्तान की उसे अपनी हैसियत को भूलने में दो मिनट का वक्त भी नहीं लगाता।

पाकिस्तान की तरफ से धमकी दी गई है कि जो तबाही इजरायल में हुई है वैसी ही तबाही कश्मीर में भी होगी। सोशल मीडिया में कई पाकिस्तानी लोग भारत को धमकी दे रहे हैं। वहीं पाकिस्तान के कई कट्टरपंथी ये दावा भी कर रहे हैं कि यही हाल कश्मीर का भी किया जाएगा।

IMD Weather Update: इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

भारत में पाकिस्तान के हाई कमिश्नर रह चुके अब्दुल बासित ने भी कुछ ऐसी ही बातें बोली है। पाकिस्तानी लोग इजरायली नागरिकों की लाशें देखकर खुशियां तक मना रहे हैं। पाकिस्तानी सेना का एक अधिकारी को तो यहां तक बोल दिया है कि हम 12 मिनट में इजरायल को खत्म कर देगें । ऐसी ही बेवकूफाना दावा अब पाकिस्तान कश्मीर को लेकर करने लगा है। रोटी खाने को मोहताज मुल्क की हालत तो ऐसी हो चली है कि कुछ दिन पहले ही उसने एक मिसाइल को गलती से अपने परमाणु केंद्र के पास ही में गिरा दिया था।

अब्दुल बासित ने यह कहा है कि मीडिल ईस्ट में शांति चाहिए तो फिलीस्तीन के मुद्दे को सुलझाना पड़ेगा। अगर साउथ एशिया में शांति चाहिए तो कश्मीर के मुद्दे पर बातचीत करनी होगी। और बासित ने कहा कि भारत और इजरायल को अपना गैर कानूनी कब्जा हटाना चाहिए।