देश - विदेश

AI Attack से इजराइल तबाह कर देगा हमास को

AI Attack : इजराइल – हमास के मध्य युद्ध जारी है। 7 अक्टूबर के बाद से इजराइल हमास को तबाह कर रहा है। हमास का कहना है इजराइल ने गाजा में तबाही मचा दी है हजारों फलस्तीनियों को मार डाला है। निर्दयिता के साथ महिला और बच्चों को मौत के घाट उतारा जा रहा है। कतर और अमेरिका लगातार इजराइल का समर्थन कर रहे हैं। दोनों देशों के साथ सीजफायर के लिए सहमति बनी थी लेकिन किसी कारण वस इसे दो दिन आगे बढ़ाया गया है।

सूत्रों से मिली सूचना के मुताबिक इजराइल ने अबतक गाजा के 14 हजार से अधिक लोगों को मार दिया है। इजराइल लगातार तबाही के लिए बड़े – बड़े हथियारों का उपयोग कर रहा है। बताया जा रहा है गाजा को समाप्त करने के लिए इजराइल अब आर्टिफिशल इंटेलीजेंस का सहारा ले रहा है। बता दें ऐसा इजराइल साल 2021 में भी कर चुका है।

2021 में इजराइल ने डेटा कलेक्ट किया और 27 दिनों में 12 हजार टारगेट सेट किये। उनकी रणनीति थी कि वह प्रतिदिन के हिसाब से 44 हजार टारगेट सेट करते थे। इसे उस समय नरसंहार की फैक्ट्री के रूप में जाना जाता था। वही अब इजराइल पुनः इस रणनीति पर कार्य कर रही है। इजराइल एआई की मदद से हमास को समाप्त करने की तैयार में लग गया है।

Related Posts

1 of 664