देश - विदेश

India-Pakistan : पाक ने किया भारत से ताकतवर रॉकेट आर्टिलरी सिस्टम का दावा

 

डेस्क। India Pakistan Relation: भारत और पाकिस्तान दोनों के पास ताकतवर रॉकेट आर्टिलरी सिस्टम मौजूद है। पर पाकिस्तान ज्यादा रेंज की रॉकेट आर्टिलरी का दावा करता है तो क्या भारत इस मामले में उससे कमजोर है?

आइए जानते हैं इन दोनों देशों की रॉकेट आर्टिलरी सिस्टम में अंतर… साथ ही दोनों में कितना है दम।

Weather update: गर्मी से इन राज्यों को राहत 

Pakistan ने हाल ही में अपने नए और ज्यादा खतरनाक रॉकेट आर्टिलरी Fatah-2 का सफल परीक्षण कर लिया है। यह गाइडेड मल्टी-लॉन्च रॉकेट सिस्टम है जिसकी रेंज 400 km की बताई जा रही है। पाकिस्तानी सेना का दावा है कि इसकी सटीकता का कोई सानी तक नहीं है। इसमें स्टेट-ऑफ-द-आर्ट नेविगेशन सिस्टम, खास ट्रैजेक्टरी और मैन्यूवरेबल फीचर्स मौजूद हैं। और यानी यह अपनी दिशा भी बदल सकती है।

Lok Sabha Election: आज यूपी में लगेगा नेताओं का जमावड़ा 

यह भी दावा किया जा रहा है कि यह दुनिया के किसी भी मिसाइल डिफेंस सिस्टम को बर्बाद कर सकती है। इसे सीमा से दूर मौजूद टारगेट्स पर निशाना बनाने के लिए स्टैंडऑफ-प्रेसिशन इंगेजमेंट के लिए शामिल कर जा रहा है। अभी इसे और अपग्रेड किया जाना है लेकिन यह पारंपरिक हथियार के साथ टारगेट पर काफी भारी तबाही मचा सकता है।

Related Posts

1 of 664