राज्य

Haryana Election: भाजपा ने जारी की दूसरी सूची, विवाद के बाद बदले नाम 

डेस्क। Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पांच अक्तूबर को मतदान होना तय है। आठ अक्तूबर को परिणाम भी घोषित किया जाएगा। वहीं नामांकन की अंतिम तारीख 12 सितंबर की रखी गई है। 

भाजपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी जारी की है। शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा और जनस्वास्थ्य मंत्री बनवारी लाल का टिकट भी काट दिया गया है।

इसी के साथ जुलाना में कांग्रेस की उम्मीदवार विनेश फाैगाट के सामने कैप्टन योगेश बैरागी का टिकट काट दिया गया है।

भारतीय जनता पार्टी की तरफ से नारायणगढ़ से पवन सैनी, पूंडरी से सतपाल जांबा, असंध से योगेंद्र राणा, गन्नाैर से देवेंद्र काैशिक, राई से कृष्णा गहलावत, बराैदा से प्रदीप सांगवान, नरवाना से कृष्ण कुमार बेदी, डबवाली से बलदेव सिंह मंगियाना, ऐलनाबाद से अमीर चंद मेहता, रोहतक से मनीष ग्रोवर, नारनाैल से ओम प्रकाश यादव, बावल से कृष्ण कुमार, पटाैदी से बिमला चाैधरी, नूंह से संजय सिंह, फिरोजपुर झिरका से नसीम अहमद, पुन्हाना से एजाज खान, हथिन से मनोज रावत, होडल से हरिंदर सिंह रामरतन, बड़खल से धनेश अधलखा को टिकट दिया गया है।

पिहोवा से बदल दिया गया उम्मीदवार

पिहोवा से उम्मीदवार बदल दिया गया है। अब यहां से जयभगवान शर्मा को मैदान में उतारा गया है बता दें कि कड़े विरोध के चलते मंगलवार को ही पिहोवा से कवलजीत सिंह अजराना ने मैदान छोड़ दिया था। उन्होंने प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली को इस संबंध में एक पत्र भी भेजा था।

Haryana Election: आम आदमी पार्टी की दुसरी सूची जारी 

अजराना ने बोला है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली तथा मुख्यमंत्री नायब सैनी व पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आभारी भी रहे हैं, जिन्होंने उन पर भरोसा कर चुनाव लड़ने का मौका दिया था पर क्षेत्र के लंबे समय से पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता लगातार इसका विरोध कर रहे हैं।