Local Breaking News

कानपूर में ट्रेन की पटरी पर गैस सिलेंडर, दूसरी बड़ी साजिश नाकाम 

डेस्क। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर में कालिंदी एक्‍सप्रेस (Kalindi Express) रेलवे ट्रैक पर रखे एक सिलेंडर से टकरा गई और साथ ही जांच में कई संदिग्‍ध वस्‍तुएं भी बरामद हुई है

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर में एक बड़ा ट्रेन हादसा (Train Accident) होते-होते रह गया और कानपुर में अनवरगंज-कासगंज रेलवे रूट पर देर शाम भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस (Kalindi Express) एक बड़े हादसे से बाल बाल बची। इस दौरान रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर रखे जाने की बात भी सामने आ रही है। ट्रेन की स्‍पीड ज्‍यादा थी, जिसके कारण ट्रेन रुकने से पहले ही सिलेंडर से जा टकराई और पिछले महीने ही कानपुर में एक ट्रेन हादसा भी हुआ था, जिसे लेकर रेलवे सूत्रों ने साजिश की आशंका बताई थी। अब इस घटना के बाद एक बार फिर साजिश की आशंका जताई जा रही है।

Rahul Gandhi In USA: यूएस में बताई देवता की परिभाषा 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कालिंदी एक्‍सप्रेस प्रयागराज से कानपुर सेंट्रल होते हुए भिवानी जा रही थी और शिवराजपुर के पास ट्रेन किसी लोहे की चीज से टकरा गई तब ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका, लेकिन मौके पर कुछ नहीं मिला। फिर इस घटना की सूचना मिलने के बाद आरपीएफ की टीम जांच के लिए पहुंची। और उन्होंने कई संदिध वस्तुएं बरामद की।

अभी एक महीना भी नहीं हुआ जब कानपुर में एक ट्रेन हादसा हुआ है। बीते 16 अगस्त को कानपुर-झांसी रूट पर रात करीब ढाई बजे साबरमती एक्सप्रेस के 20 डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए थे वहीं गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और ना ही कोई घायल भी हुआ था।

तेजी से फैल रहा मंकीपॉक्स, जानिए कैसे खुद को रखें सुरक्षित 

इस मामले में रेलवे सूत्रों ने साजिश की आशंका जताई थी और मामले की जांच अभी भी चल ही रही है। इसी बीच जिस तरह से रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर बरामद हुआ है, उसने साजिश की आशंका को और भी बल दिया है।