Viral 18

आज से बदल रहे ये नियम, जानना काफी जरुरी 

 

 

डेस्क। एक अप्रैल यानी आज से कई प्रकार के नियमों में बदलाव होने जा रहा है। वहीं इसमें बीमा पालिसी से जुड़े बदलाव काफी प्रमुख हैं। इंश्योरेंस रेगुलेटर इरडा के नए नियमों के अनुसार अब कंपनियां सिर्फ इलेक्ट्रानिक यानी ई-फार्मेट में नई बीमा पालिसी को जारी करने वाली है।  इसके लिए कंपनियों को प्रत्येक पालिसीधारक का एक डिजिटल बीमा खाता खुलवाना पड़ेगा। इसी खाते में नई बीमा पालिसी भी जारी होगी।

इसके लिए कंपनियों को प्रत्येक पालिसीधारक का एक डिजिटल बीमा खाता खुलवाना पड़ेगा इसी खाते में नई बीमा पालिसी जारी होगी और इसके अलावा कोई भी कंपनी बिना नामिनी जीवन बीमा पालिसी जारी नहीं कर पाएगा। हालांकि, पालिसी जारी होने के बाद नामिनी में बदलाव का विकल्प आपको मिलेगा।

कम हुईं एलपीजी सिलेंडर की कीमतें 

इसके अलावा आज से नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) खाते में लाग-इन की प्रक्रिया को सख्त भी कर दिया  गया है। अब एनपीएस खाते में ओटीपी के साथ आधार आधारित सत्यापन के बाद ही लाग-इन भी किया जा सकेगा।

Bank Holiday In April 2024: बैंक जाने से पहले चेक करें ये लिस्ट 

एक अप्रैल से ही 800 से अधिक प्रकार की दवाओं के मूल्य में भी वृद्धि हुई है। एसबीआइ के डेबिट यानी एटीएम कार्ड की मेंटेनेंस फीस में भी आज से बढ़ोतरी भी होने वाली है। 

Related Posts

1 of 190