Viral 18

Bigg Boss OTT 2: सलमान खान अब नहीं करेगें शो को होस्ट?

45
×

Bigg Boss OTT 2: सलमान खान अब नहीं करेगें शो को होस्ट?

Share this article

 

डेस्क। Bigg Boss OTT 2: ‘बिग बॉस ओटीटी’ को लेकर खबर आ रही है कि अब सलमान खान इसे अब होस्ट नहीं करेंगे। हालांकि इस खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। बीते वीकेंड का वार में सलमान खान की जगह कृष्ण अभिषेक इसे करते नजर आए थे। उस वक्त ये कहा जा रहा था कि पहले से किए हुए कुछ कमिटमेंट्स के कारण सलमान इस हफ्ते नहीं होस्ट कर रहे हैं, और रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान ने शो छोड़ने का फैसला भी कर लिया है।

गौरतलब है कि पिछले से पिछले वीकेंड का वार के बाद सलमान खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी। जिसमें उनके हाथ में सिगरेट नजर आ रही थी। और ये कहा जा रहा है कि सलमान खान इस बात को लेकर शो की प्रोडक्शन टीम पर जमकर बरसे भी थे और इसी कारण उन्होंने इस शो को होस्ट करने से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं खबर ये भी है कि सलमान न केवल ओटीटी वर्जन बल्कि बिग बॉस का टीवी वर्जन भी होस्ट नहीं करने वाले।

आपको बता दें कि ‘बिग बॉस खबरी’ नाम के अकाउंट पर बिग बॉस से जुड़े सब अपडेट समय से पहले फैंस को मिलते भी रहते हैं। इस खबर की सच्चाई के लिए द खबरी की ओर से एक पोस्ट शेयर किया गया है और जिसमें बताया गया कि सलमान के शो छोड़ने वाली खबर बिल्कुल गलत है। वह जल्द शो में एक बार फिर से नजर आएंगे।