राज्य

Weather forecast: यूपी के मौसम का हाल जानिए 

डेस्क । Weather forecast: मौसम विभाग की माने तो नए साल के पहले दिन से मौसम में बदलाव आने वाला है। उत्तर प्रदेश के विभिन्न अंचलों में बदली-बारिश का सिलसिला शुरू होने जा रहा है। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र से जारी बुलेटिन के अनुसार पहली जनवरी को पश्चिमी उ.प्र.में अलग-अलग स्थानों पर बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के साफ आसार दिखाईं दे रहे हैं।

वहीं इसके बाद दो जनवरी को पूरे उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर बारिश होने या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की भी सम्भावना बनी हुई है। इस बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आएगी और सर्दी का प्रकोप बढ़ सकता है।

रविवार 31 दिसम्बर को सीतापुर, हरदोई, फरूखाबाद, बाराबंकी, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, अमरोहा, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाया रहा।

बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरूखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, कासगंज, एटा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद,रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के इलाकों में आज कोल्ड डे होगा यानि की धूप नहीं निकलेगी।

Amrit Bharat: क्या वंदे भारत जैसी होंगी सुविधाएं 

बता दें बीते चौबीस घण्टों के दौरान प्रदेश में एक या दो स्थानों पर बहुत ही घना कोहरा छाया रहा। बरेली और गोरखपुर मण्डलों में दिन के तापमान में काफी कमी आयी साथ ही वाराणसी मण्डल में भी दिन का तापमान काफी कम रहा।

बता दें दिन के तापमान में राज्य के अयोध्या, प्रयागराज, बरेली, आगरा मण्डल में गिरावट भी दर्ज की गयी और यह सामान्य से कम ही रहा। राज्य में सबसे कम रात का तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस नजीबाबाद में दर्ज किया गया है।

UP police constable recruitment: अबतक इतने लोगों ने किया आवेदन

Related Posts

1 of 786