राज्य

UP: अब इन रेलवे स्टेशन पर शौचालय यूज़ करने का इतना पड़ेगा पैसा

2
×

UP: अब इन रेलवे स्टेशन पर शौचालय यूज़ करने का इतना पड़ेगा पैसा

Share this article

 

डेस्क। आगरा रेलवे स्टेशन पर दो विदेशी यात्रियों से शौचालय के लिए 24 रुपए जीएसटी सहित 224 रुपए लिए जाने का मामला अभी थमा नहीं था कि अब चारबाग रेलवे स्टेशन पर डीलक्स शौचालय इस्तेमाल करने वाले यात्रियों से अधिक वसूली करने का आदेश भी रेलवे की ओर से दे दिया गया है।

 

रेलवे ने शौच, स्नान और अमानती सामान घर में सामान रखने के शुल्क को तत्काल प्रभाव से बढ़ा दिया है। वहीं उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा की ओर से लखनऊ बाराबंकी और उन्नाव स्टेशनों पर इस शुल्क को बढ़ाने के आदेश से संबंधित निजी फर्म को भी जारी कर दिया गया है।

 

रेलवे निजी फर्म के साथ ही लखनऊ बाराबंकी और उन्नाव स्टेशनों पर डीलक्स शौचालय का संचालन भी करता है। इन शौचालय के इस्तेमाल के लिए यात्रियों को उसका शुल्क भी देना पड़ता है। 

 

वहीं अब तक लखनऊ बाराबंकी और उन्नाव स्टेशनों के डीलक्स शौचालय में शौच के लिए यात्री को केवल 5 रुपए देने पड़ते थे। पर अब उनको शौच के लिए 10 रुपए तक देने होंगे। साथ ही साधारण पानी से स्नान करने के लिए अधिक शुल्क भी देना पड़ेगा। पहले डीलक्स शौचालय में स्नान के लिए 5 रुपए देने होते थे। पर अब यात्रियों को स्नान के लिए 20 रुपए खर्च करने पड़ेंगे।