राज्य

यूपी के शजीत ने दर्ज करवाया इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में नाम, मात्र ढाई साल की है उम्र

3
×

यूपी के शजीत ने दर्ज करवाया इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में नाम, मात्र ढाई साल की है उम्र

Share this article

 

डेस्क: यूपी के गाजियाबाद जिले के रहने वाले शजीत की चर्चा इन दिनों हर शख्स कर रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर शजीत ने ऐसा क्या किया होगा जो हर बड़े मुद्दे को उसने अपने कारनामे के तले दबा दिया।

बता दें कि गाजियाबाद के कौशांबी में रहने वाले शजीत का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हो गया है। वहीं शजीत ने अपनी प्रतिभा का हैरतअंगेज प्रदर्शन भी किया है साथ ही उन्होंने सिर्फ 3 मिनट 17 सेकेंड में इंसान के शरीर में मौजूद सभी हड्डियों की पहचान कर के भी दिखाई है।

वहीं सिर्फ पहचाना ही नहीं बल्कि उनके नाम तक को सीमित समय में बताने में भी कामियाब रहे। साथ ही गौर करने वाली बात यह है कि शजीत ने ये कारनामा महज ढाई साल की उम्र में कर के दिखाया है।

आज सुनाया जाएगा ज्ञानवापी मामले में फैसला

वहीं शजीत की यह उपलब्धि जिसे देखते हुए उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। साथ ही बता दें कि हुआ कुछ यूं कि एक दिन शजीत की इस प्रतिभा को उनकी मां ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।

 इसके बाद वह अगस्त के पहले हफ्ते में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की वेबसाइट पर गई और यहां पर उन्होंने हड्डियों के नाम बताते शजीत का वीडियो साइट पर अपलोड भी कर दिया है। वहीं अब इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड ने इसका रिजल्ट जारी कर दिया है और इस तरह से यूपी के इस नन्हे बालक ने न सिर्फ अपनी प्रतिभा से सबको दंग कर दिया है, बल्कि अपना नाम भी रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवा लिया है।