राज्य

गरीबी ने किया जलती चिता के साथ सोने को मजबूर

 

 

डेस्क । गरीबी कई बार इतनी बर्बर हो जाती है कि किसी का भी दिल दहला कर रख दे। भुखमरी, मौसम, प्राकृतिक आपदाएं और चिकित्सा इन्सान की नींव तोड़ने के लिए काफी हैं। पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है वहीं पंजाब, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से घना कोहरा देखा जा रहा है। ऐसे में बाहर झुग्गी झोपड़ी में रह रहे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा है। इस कड़कड़ाती ठंड में रोड़ किनारे सोने का दर्द केवल वहीं जान सकते है।

इस बीच एक रूहं कंपा देने वाला मामला देखने को मिला है। जिसमें एक बुजुर्ग शख्स ठंड से बचने के लिए आधी रात शमशान घाट जाकर जलती चिता के पास सो गया ऐसा केवल इसलिए कि वह कहर बरसा रही इस ठंड से बच पाएं। यह भावुक कर देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर के कोहना थानाक्षेत्र के भैरव घाट बताया जा रहा है।

इजरायल ने बरसाई गाजा में दिल दहलाने वाली क्रूरता

बता दें बुजुर्ग के पास पतला सा कंबल है और ठंड से बचने के लिए उसके पास जलते हुए शव की गर्माहट लेने के सिवा कोई और रास्ता नहीं बचा था। वह जलती चिता की गर्मी से खुद को संतुष्ट कर रहे हैं साथ ही जान लीजिए की कानपुर में न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री बना है। पास खड़े लोगों ने जब बुजुर्ग का वीडियो बनाया और उससे ये पूछा कि यहां पर क्यों लेटे हो तो बुजुर्ग ने बोला कि सर्दी लगने के कारण वह यहां पर आकर लेट गया।

Weather forecast: यूपी के मौसम का हाल जानिए 

Related Posts

1 of 786