राज्य

क्या आपके मोबाईल पर भी आया फ्री iPhone 15 दिया जाने का मैसेज 

 

डेस्क। iPhone 15 के नाम पर लोगों को स्कैम का शिकार बनाया जा रहा है। इंडिया पोस्ट ने एक ऑनलाइन स्कैम के बारे में लोगों को चेतावनी जारी की है। इसमें साइबर क्रिमिनल सरकार के पोस्टल डिपार्टमेंट लोगो के साथ एक मेलेसियश मैसेज भी भेज रहे हैं।

मैसेज में फ्री iPhone 15 देने का झूठा दावा पेश किया जा रहा है। X (Twitter) पर एक पोस्ट के जरिए इंडिया पोस्ट ने लोगों को इस तरह के मैसेज से सावाधान रहने को बोला है। तो आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।

iPhone 15 के नाम पर हो रहा ये स्कैम

इंडिया पोस्ट ने अपने ट्वीट में यह बोला है कि कृपया सावधान रहें! इंडिया पोस्ट अनऑफिशियल पोर्टल या लिंक के जरिए कोई भी गिफ्ट नहीं दे रहा है। इन मैसेज के जरिए लोगों से उनकी पर्सनल डिटेल भी मांग रहे हैं और उनके पैसे का घोटाला भीं कर रहे हैं।

Asian Games Live Updates Day 4: दिन की शुरूआत के साथ भारत ने अपने नाम किए 6 पदक

ऑनलाइन एक्टिविटीज और डिजिटल बैंकिंग का यूज बढ़ने के साथ-साथ यूजर्स को अनवेरिफाईड लिंक पर क्लिक करते समय सावधानी बरतनी चाहिए। क्योंकि ये एक्टिविटीज उनकी प्राइवेट एक्टिविटी की जानकारी को भी खतरे में डाल सकती हैं। ऐसी किसी भी लिंक पर क्लिक न करें। एक क्लिक करके आपको लाखों का नुकसान हो सकता है। वहीं अभी यह साफ नहीं है कि वास्तव में इस घोटाले को किस प्रकार से चलाया जा रहा है।

जानिए स्कैम होने पर करें ये

Apple इसे दूर करने के लिए अपग्रेड की सुविधा दे रहा है। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपग्रेड से संबंधित जानकारी दी गई है। वहीं ऐसे किसी भी स्कैम का शिकार होने के बाद आप 1930 नंबर पर कॉल करके इसकी शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा, आप https://cybercrime.gov.in वेबसाइट पर जाकर भी इसकी शिकायत कर सकते हैं।

सरकार दे रही यह अलर्ट

इस घोटाले से बचने के साथ-साथ एप्पल यूजर्स को एक और बात का ध्यान रखना पड़ेगा। हाल में एप्पल यूजर्स के लिए सरकार की ओर से अलर्ट जारी किया है। आईफोन और एप्पल के अन्य डिवाइस पर इंटरनेट का यूज कर रहे हैं। 

Learn all about Search Engine Optimization (SEO) just in one Click

Related Posts

1 of 786