राज्यधर्म

Chardham Yatra Transport Facility: विशेष बस और टैक्सी सर्विस

 

डेस्क। Chardham Yatra Transport Facility: चारधाम यात्रा में पौड़ी रुद्रप्रयाग और चमोली से 598 बस चारधाम यात्रा में लगाई गई हैं वहीं 7000 टैक्सी भी चारधाम यात्रा में अपनी सेवाएं देने वाली हैं। इन वाहनों में चार धाम दर्शन के लिए जाने वाले यात्री परिवहन भी कर सकते हैं।

कमल पिमोली/श्रीनगर गढ़वाल.चारधाम यात्रा शुरू होने में अब कम समय बचा है। ऐसे में प्रशासन द्वारा यात्रा को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है और उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान यातायात की दिक्कत सबसे अधिक होती हैं। जिसे देखते हुए परिवहन विभाग द्वारा इस बार यातायात किसी तरह से प्रभावित न हो, इसके लिए रोडमैप भी तैयार किया गया है। परिवहन विभाग 60, 40 के अनुपात में वाहनों का संचालन चारधाम यात्रा व स्थानीय परिवहन के लिए जरुर से करेगा। जिससे कि यात्रा काल के दौरान न तो चारधाम यात्रियों को कोई परेशानी हो न ही वहां के स्थानीय लोगों को हो।

कनाडा में भारतीयों की गिरफ्तारी पर क्या बोले जयशंकर 

साथ ही चारधाम यात्रा के दौरान वाहन स्वामी अपने वाहनों को यात्रा में लगा देते हैं, जिससे उन्हें काफी अच्छा मुनाफा होता है, लेकिन स्थानीय यात्री जो इन वाहनों पर आवाजाही के लिए निर्भर हैं, उन्हें कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है।

7000 टैक्सी चार धाम में देगी सेवाएं

चारधाम यात्रा में पौड़ी रुद्रप्रयाग और चमोली से 598 बस चारधाम यात्रा में लगाई गई हैं जबकि 7000 टैक्सी भी चारधाम यात्रा में अपनी सेवाएं देने वाली हैं। इन वाहनों में चारधाम दर्शन के लिए जाने वाले यात्री परिवहन कर सकते हैं और इसके अतिरिक्त अन्य प्राइवेट व कमर्शियल वाहन भी यात्रा में चलने वाले हैं।

PM Modi in Ayodhya: फूलों से सजेगी राम नगरी 

दूसरी ओर यात्रा के दौरान अधिकांश वाहनों के चारधाम यात्रा में होने के चलते लोकल यात्रियों को परेशानी से दो चार भी होना पड़ता है। समय पर वाहन न मिलने से लोगों के कई काम रुक जाते हैं और ऐसे में परिवहन विभाग वैकल्पिक व्यवस्था भी तैयार कर रहा है।

लोकल रूट पर 60 फीसदी वाहन

चारधाम यात्रा के दौरान पौड़ी जिले में बस और टैक्सी की कमी न हो, इसको लेकर 60 और 40 के रेश्यो से वाहनों को लगाया भी गया है। जिनमे 40 फीसदी वाहन चारधाम यात्रा में अपनी सेवा देंगे तो वहीं 60 फीसदी वाहन लोकल रूट्स पर अपनी सेवा देने वाले हैं, जिससे स्थानीय यात्रियों को इस दौरान किसी तरह की दिक्कत न हो। सड़क सुरक्षा के इंतजाम भी किए जा रहे है।

Related Posts

1 of 945