धर्म

Ananta Chaturdashi: घर में ही करें विसर्जन, जानिए शुभ मुहूर्त 

 

डेस्क। Ananta Chaturdashi: आज (28 सितंबर) गणेश उत्सव का आखिरी दिन यानी Ananta Chaturdashi है। पूजा-पाठ के बाद गणेश जी की प्रतिमाओं का विसर्जन आज किया जाएगा। इसके लिए दिनभर में दो शुभ मुहूर्त बने हैं। 

बता दें भगवान गणपति की विदाई का पहला मुहूर्त दोपहर 12 से 3 बजे तक रहेगा। फिर शाम 4.30 से 6 बजे तक आखिरी मुहूर्त है। विसर्जन दोपहर में करेंगे तो अच्छा रहेगा, क्योंकि गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए मध्याह्न काल यानी दोपहर का समय ही सबसे अच्छा माना जाता है। अगर दिनभर में किसी कारण प्रतिमा विसर्जन ना कर सकें तो सूर्यास्त के बाद बिल्कुल ना करें, अगले दिन सुबह किसी शुभ चौघड़िए में इसे करें।

Computer Baba’s Gau Mata Bachao Yatra : जानिए कब और कहां खत्म होगी ये यात्रा 

Ananta Chaturdashi: घर में करें विसर्जन

नदी-तालाब में प्रतिमा और हार-फूल डालने से व्यक्ति को दोष लगता है, इसलिए गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन घर में ही करना सबसे उचित है। नदी-तालाब गंदे होने से प्रकृति को भी नुकसान होता है। इस संबंध में स्कदंपुराण में एक लेख मिलता है कि,’जो लोग नदी, तालाब या कुंओं के जल को गंदा करते हैं, उन्हें ब्रह्महत्या का ही पाप लगता है। इसलिए जल में कचरा डालने से, साबुन लगाकर नहाने और मूर्तियां और हार-फूल बहाने से आपको बचना चाहिए।’

गणेश अंक के अनुसार, ‘ये संपूर्ण ब्रह्मांड और हमारा शरीर पंचतत्वों से बना है। ये पंचतत्व हैं- पृथ्वी, आकाश, अग्रि, वायु और जल। वहीं इनमें जल तत्व के स्वामी गणेश जी हैं। हमारे शरीर में 75 प्रतिशत तक पानी ही है और इस वजह से भी गणेश जी की पूजा सभी देवी-देवताओं में सबसे पहले करी जाती है। जल को गंदा करने से गणेश जी का अनादर बताया गया है। इसलिए जल को बचाना चाहिए और उसकी पवित्रता भी बरकरार रखनी चाहिए।’

Related Posts

1 of 168