राजनीति

योगी के मंत्री ने धोया शिवलिंग के बगल में हाथ, कांग्रेस समाजवादी ने कसा शिकंजा 

 

डेस्क। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद और सतीश शर्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में दोनों नेता मंदिर में पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं। पूजा करने के बाद मंत्री सतीश शर्मा शिवलिंग के बगल में ही हाथ धोने लग जाते हैं। इस दौरान जितिन प्रसाद बगल में खड़े थे और अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है वहीं लोग इस पर तंज कस रहे हैं।

वीडियो बाराबंकी के रामपुर के पौराणिक लोधेश्वर महादेव मंदिर का बताया जा रहा है वहीं मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों मंत्री 27 अगस्त को मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। वीडियो में दिख रहा है कि सतीश शर्मा के साथ यूपी के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद हाथ जोड़े हुए खड़े हैं। इसी दौरान सतीश शर्मा वहां मौजूद पुजारी से हाथ धुलाने का इशारा करते हैं। पुजारी भी पानी देते हैं और सतीश शर्मा शिवलिंग के बगल में ही हाथ धोने लग जाते हैं।

कांग्रेस ने बोला हमला

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने तीखा हमला किया है। वहीं खुद सतीश शर्मा ने भी वायरल वीडियो के संबध में सफाई दी है।

 यूपी कांग्रेस की तरफ से वीडियो शेयर कर लिखा गया है कि“उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सतीश शर्मा शिवालय में शिवलिंग के अर्घ्य से सटाकर ही हाथ धो रहे हैं, बगल में एक और मंत्री जितिन प्रसाद खड़े होकर टकटकी निगाह से देख ही रहे हैं। धर्म के नाम पर, देवी-देवताओं के नाम पर राजनीति करने वाले और कुर्सी पर बैठने वाले इन नीचों के पास इतनी सामान्य सी बुद्धि भी नहीं कि शिवलिंग के समीप हाथ नहीं धोया जाता और इन दुर्बुद्धि वालों के लिए हमारी आस्था, हमारा विश्वास, हमारे देवी-देवता केवल राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के साधन मात्र हैं। उससे अधिक ना इन्हें ईश्वर में आस्था है और ना ही जनता की आस्था में विश्वास।”

Related Posts

1 of 259