राजनीति

मोदी की मां को श्रद्धांजलि देते हुए क्या बोले राहुल गांधी

देश– आज 100 साल की उम्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी का निधन हो गया है। बीजेपी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है। वहीं विपक्ष प्रधानमंत्री के इस दुख में उनके साथ खड़ा दिखाई दिया। विपक्ष के नेताओं ने अगल अगल तरीके में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी को श्रद्धांजलि दी।

जाने विपक्ष ने कैसे दी मोदी जी की माता जी को श्रद्धांजलि-

राहुल गांधी-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माताजी, श्रीमती हीरा बा के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। इस मुश्किल समय में, मैं उन्हें और उनके परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं और प्यार व्यक्त करता हूं।

मल्लिकार्जुन खड़गे-

Deeply saddened to hear about the demise of Smt. Heeraben Modi. My heartfelt condolences to Sri @narendramodi ji on the loss of his beloved mother. Our thoughts and prayers are with the entire family in this hour of grief.

अखिलेश यादव-

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी आदरणीय श्रीमती हीराबेन मोदी जी का निधन, अत्यंत दुःखद। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं। भावभीनी श्रद्धांजलि!

मायावती

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की माता श्रीमती हीराबेन के निधन हो जाने की खबर अति-दुःखद। उनके पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कुदरत उन्हें एवं उनके सभी चाहने वालों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

शरद पवार-

Narendra Bhai , I am deeply saddened to know about passing away of your mother. It’s an irreparable loss of a irreplaceable person in life ! Please accept my sincere condolences on her loss. May her soul rest in eternal peace.

चिराग पासवान-

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य माताश्री श्रीमती हीराबेन का निधन अत्यंत दुःखद है।मैं भलीभांति समझ सकता हूं अपनों को खोने का दर्द। मैंने भी कुछ साल पहले ही पापा को खोया है ।

प्रियंका गांधी-

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी के निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान दें एवं श्री @narendramodi जी और उनके परिवार के समस्त सदस्यों को पीड़ा के इन क्षणों में साहस दें। ॐ शांति!

Related Articles

Back to top button